Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: दबंग दिल्ली बनाम तमिल थलाइवाज मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11

प्रो कबड्डी लीग 2019: दबंग दिल्ली बनाम तमिल थलाइवाज मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11

लेखन Neeraj Pandey
Jul 25, 2019
11:39 am

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज शाम 07:30 बजे से तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली ने बीते बुधवार को तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को हराते हुए सातवें सीजन में विजयी शुरुआत की थी। थलाइवाज ने भी अपना पहला मैच जीता था। पढ़ें मुकाबले की अहम बातें, खिलाड़ी जिन पर रहेंगी निगाहें और Dream 11.

दिल्ली

राहुल और अजय को रोकना दिल्ली के लिए बड़ी चुनौती

भले ही दिल्ली ने बेहद करीबी मुकाबले में टाइटंस को 1 अंक से हरा दिया, लेकिन उनका डिफेंस बहुत अच्छा नहीं रहा था। राहुल चौधरी ने सातवें सीजन की शुरुआत सुपर टेन के साथ की थी और उन्हें रोक पाना दिल्ली के लिए बड़ी चुनौती होगी। थलाइवाज के कप्तान अजय टाकुर ने भी पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह राहुल के साथ मिलकर किसी भी डिफेंस को परेशान कर सकते हैं।

नवीन कुमार

नवीन कुमार होंगे दिल्ली के मुख्य खिलाड़ी

नवीन कुमार ने पिछले सीजन भी दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और इस सीजन का आगाज भी उन्होंने शानदार तरीके से किया है। टाइटंस के खिलाफ नवीन ने अकेले दम पर दिल्ली को मैच में बनााए रखा और अंत में जीत दिला दी। नवीन की खासियत यह है कि उनमेें तेजी काफी ज़्यादा है और वह हमेशा डिफेंडर्स को गलती करने पर मजबूर करते हैं।

मुकाबला

कैप्टन कूल बनाम कैप्टन कूल होगा यह मुकाबला

थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर भले ही लीग के सबसे दिग्गज रेडर्स में से एक हैं, लेकिन वह बेहद शांत स्वभाव के हैं। दूसरी तरफ दिल्ली के कप्तान जोंगिदर नरवाल भी लीग के दिग्गज डिफेंडर्स में से एक हैं और वह भी बेहद शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं। टाइटंस के खिलाफ दिल्ली को जीत उनके धैर्य की वजह से ही मिली है और इस बार तो मुकाबला धैर्य बनाम धैर्य होने वाला है।

Dream 11

Dabang Delhi vs Tamil Thalaivas: Dream 11 Team

रेडर: राहुल चौधरी (कप्तान), नवीन कुमार (उप-कप्तान) और नीरज नरवाल। ऑलराउंडर: मंजीत छिल्लर। डिफेंडर: जोंगिदर नरवाल, विशाल माने और मोहित छिल्लर। इस मैच को गुरुवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा इस मैच को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।