Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2021-22: जयपुर ने गुजरात को हराया, बंगाल और टाइटंस ने खेला टाई
तस्वीर- Twitter/@ProKabaddi

प्रो कबड्डी लीग 2021-22: जयपुर ने गुजरात को हराया, बंगाल और टाइटंस ने खेला टाई

लेखन Neeraj Pandey
Feb 07, 2022
09:46 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 100वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जायंट्स को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही जयपुर ने अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। जयपुर के लिए यह सीजन की आठवीं जीत है। दिन के दूसरे मुकाबले में बंगाल वारियर्स और तेलुगू टाइटंस ने टाई खेला है। इस टाई के साथ ही बंगाल के प्ले-ऑफ में जाने की राह कठिन हो गई है।

गुजरात बनाम जयपुर

पहले हाफ में छह प्वाइंट से आगे थी जयपुर

गुजरात बनाम जयपुर मुकाबले के पहले हाफ में जयपुर के पास छह प्वाइंट की बढ़त थी। हाफ समाप्त होने से ठीक एक मिनट पहले गुजरात की टीम ऑल आउट हुई थी। जयपुर के डिफेंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आठ टैकल प्वाइंट लिए थे, लेकिन गुजरात को डिफेंस में केवल तीन प्वाइंट मिले थे। दीपक हूडा ने सबसे अधिक छह रेड प्वाइंट लिए। गुजरात के लिए राकेश नरवाल ने पांच रेड प्वाइंट लिए थे।

जयपुर

दूसरे हाफ में ऑल आउट होने के बावजूद जयपुर ने जीता मैच

दूसरे हाफ में 13 मिनट का खेल हुआ था और जयपुर को ऑल आउट करके गुजरात ने स्कोर बराबर कर लिया था। हालांकि, इसके बावजूद जयपुर ने वापसी की और मैच अपने नाम किया। दीपक ने मैच में सबसे अधिक 11 रेड प्वाइंट लिए। जयपुर के चार डिफेंडर्स ने तीन या उससे अधिक टैकल प्वाइंट लिए। गुजरात के लिए परवेश भैंसवाल को सबसे अधिक दो टैकल प्वाइंट मिले।

बंगाल बनाम टाइटंस

लगभग बराबरी पर रहा बंगाल बनाम टाइटंस का पहला हाफ

बंगाल बनाम टाइटंस मुकाबले के पहले हाफ में बंगाल दो प्वाइंट से आगे थी। बंगाल के लिए मनोज गौड़ा ने सर्वाधिक चार रेड प्वाइंट लिए थे। कप्तान मनिंदर सिंह को केवल तीन ही रेड प्वाइंट मिले थे। अंकित बेनिवाल ने टाइटंस के लिए सबसे अधिक चार रेड प्वाइंट लिए थे। रेडिंग और डिफेंस दोनों में ही दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रही थीं और टाइटंस को एक अतिरिक्त प्वाइंट मिला था।

मनिंदर सिंह

मनिंदर के सुपर-10 के बावजूद नहीं जीत सकी बंगाल

दूसरा हाफ शुरु होते ही बंगाल ऑल आउट हुई और टाइटंस ने चार प्वाइंट की बढ़त ले ली थी। अंतिम पांच मिनट में मनिंदर ने बंगाल की वापसी कराई और टाइटंस को ऑल आउट दिया। इसके बावजूद अंतिम रेड में टाइटंस ने मैच को टाई करा दिया। मनिंदर ने 11 प्वाइंट लेकर सीजन का 13वां सुपर-10 लगाया। टाइटंस के लिए बेनिवाल ने सबसे अधिक आठ रेड प्वाइंट लिए।