प्रो कबड्डी लीग 2019: संदीप कुमार ढुल ने दिलाई जयपुर को बंगाल पर रोमांचक जीत
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) को 27-25 के अंतर से हरा दिया है।
जयपुर के लिए डिफेंडर संदीप कुमार ढुल ने हाई फाइव लगाते हुए कुल 8 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
प्रपंजन ने बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 प्वाइंट हासिल किए। डिफेंडर बलदेव सिंह ने भी बंगाल के लिए लगातार दूूसरा हाई फाइव लगाया।
जयपुर
संदीप कुमार ढुल रहे जयपुर के डिफेंस के स्टार
पहले मुकाबले में अच्छी डिफेंडिंग करने वाली जयपुर ने इस मुकाबले में भी अच्छी डिफेंडिंग की।
अमित हूडा ने पहले मुकाबले में हाई फाइव हासिल किया था तो वहीं संदीप कुमार ढुल ने इस मुकाबले में हाई फाइव हासिल किया।
संदीप ने मुकाबले में कुल 8 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
जयपुर के डिफेंस ने मुकाबले में कुल 10 टैकल प्वाइंट हासिल किए। अमित हूडा ने 2 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
बंगाल वारियर्स
प्रपंजन ने दिखाई अपनी ताकत
बंगाल के सेकेंड च्वाइस रेडर माने जाने वाले प्रपंजन ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया।
प्रपंजन ने मुकाबले की शुरुआत से ही लगातार रेडिंग में अंक हासिल किए और मुकाबले में कुल 7 प्वाइंट हासिल किए।
कप्तान मनिंदर सिंह ने पहले हाफ में खामोश रहने के बाद दूसरे हाफ में अपनी ताकत दिखाई और मुकाबले में कुल 6 प्वाइंट हासिल किए।
हाई फाइव
बलदेव सिंह ने एक बार फिर लगाया हाई फाइव
बंगाल के लिए पहले मुकाबले में हाई फाइव लेने वाले बलदेव सिंह ने दूसरे मुकाबले में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
बलदेव ने इस सीजन का अपना लगातार दूसरा हाई फाइव लगाया। मुकाबले में बलदेव ने एक सुपर टैकल सहित कुल 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
रिंकू नरवाल ने भी 2 टैकल प्वाइंट हासिल किए तो वहीं ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्श ने भी 2 टैकल प्वाइंट हासिल किए।