Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: हरियाणा स्टीलर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11

प्रो कबड्डी लीग 2019: हरियाणा स्टीलर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11

लेखन Neeraj Pandey
Jul 31, 2019
09:55 am

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) और जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जयपुर ने अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं तो वहीं हरियाणा ने दो में से एक मुकाबला जीता है और एक में उन्हें हार मिली है। पढ़ें मुकाबले की खास बातेें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.

दीपक हूडा

क्या दीपक हूडा को रोक पाएगी हरियाणा?

जयपुर के कप्तान दीपक निवास हूडा इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अपनी टीम को शानदार तरीके से लीड भी किया है। दीपक ने इस सीजन दो मैचों में एक सुपर टेन के साथ कुल 17 प्वाइंट हासिल किए हैं और उन्हें रोक पाना हरियाणा के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। हरियाणा का डिफेंस लगातार फेल रहा है और ऐसे में दीपक उनके लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

रेडर

हरियाणा को खल रही है स्टार रेडर्स की कमी

इस सीजन खेले दोनों मैैचों में हरियाणा को विकास कंडोला और प्रशांत कुमार राय के बिना उतरना पड़ा था। दोनों स्टार रेडर्स के नहीं होने पर नवीन को मेन रेडर बनाया गया था और उन्होंने अपना काम भी बखूबी निभाया है। हालांकि, नवीन को सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है और उनके अलावा कोई खिलाड़ी रेडिंग मेें प्वाइंट लाने में सफल नहीं हो पा रहा है।

डिफेंस

दमदार है जयपुर का डिफेंस

इस सीजन जयपुर के डिफेंस ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और टीम केवल 1-2 खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। अमित हूडा ने पहले मुकाबले में हाई फाइव लिया तो वहीं संदीप कुमार ढुल ने दूसरे मुकाबले में 8 टैकल प्वाइंट हासिल किए। सुनील सिद्धगवाली ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और ऑलराउंडर नितिन रावल का प्रदर्शन भी ठीक रहा है।

Dream 11

Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers: Dream 11 Team

रेडर्स: नवीन और दीपक नरवाल। ऑलराउंडर: दीपक निवास हूडा (उप-कप्तान)। डिफेंडर्स: संदीप कुमार ढुल (कप्तान), अमित हूडा, परवीन और विक्रम कंडोला। इस मुकाबले को बुधवार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।