Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: बंगाल वारियर्स बनाम पुनेरी पलटन मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11

प्रो कबड्डी लीग 2019: बंगाल वारियर्स बनाम पुनेरी पलटन मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11

लेखन Neeraj Pandey
Jul 29, 2019
12:57 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi Legaue) में आज रात 08:30 बजे से बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) और पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। बंगाल ने अब तक दो में से एक मुकाबला जीता है तो वहीं पलटन ने अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं। जहां एक तरफ बंगाल दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी तो वहीं पलटन अपना खाता खोलना चाहेगी। पढ़ें मुकाबले की अहम बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.

फॉर्म

बेहद निराशाजनक रहा है पलटन का प्रदर्शन

पुनेरी पलटन ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार झेलनी पड़ी है। एक मुकाबले में उनके रेडर्स ने अच्छा काम किया तो उनका डिफेंस नहीं चला तो वहीं दूसरे मुकाबले में उनका डिफेंस चला तो उनकी रेडिंग नहीं चल सकी। नितिन तोमर के मैच फिट नहीं होने का पलटन पर काफी ज़्यादा असर पड़ रहा है क्योंकि उनके पास कोई मेन रेडर मौजूद नहीं है।

बलदेव सिंह

बंगाल के लिए अहम होंगे बलदेव

बंगाल के बलदेव सिंह ने इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है और उन्होंने दोनों मुकाबलों में हाई फाइव लिया है। 2 मैचों में 13 टैकल प्वाइंट लेकर फिलहाल बलदेव इस सीजन सबसे ज़्यादा टैकल प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी हैं। यदि बंगाल को दूसरी जीत हासिल करनी है तो बलदवे के ऊपर एक बार फिर डिफेंस की जिम्मेदारी होगी। बलदेव चले तो फिर पलटन काफी संकट में आ सकती है।

Dream 11

Bengal Warriors vs Puneri Paltan: Dream 11 Team

रेडर्स: मनिंदर सिंह और के प्रपंजन। ऑलराउंडर: मोहम्मद नबीबख्श। डिफेंडर्स: बलदेव सिंह (कप्तान), जाधव शाहाजी, सुरजीत सिंह (उप-कप्तान) और शुभम शिंदे। इस मुकाबले को सोमवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।