Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: गुजरात की लगातार पांचवी हार, बंगाल ने दी करीबी मुकाबले में मात

प्रो कबड्डी लीग 2019: गुजरात की लगातार पांचवी हार, बंगाल ने दी करीबी मुकाबले में मात

लेखन Neeraj Pandey
Aug 14, 2019
09:55 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स (Gujarat Fortunegiants) को 28-26 के अंतर से हरा दिया है। पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने गुजरात पर 5 प्वाइंट की बढ़त ले रखी थी। बंगाल के लिए प्रपंजन ने सबसे ज़्यादा 8 प्वाइंट हासिल किए तो वहीं मनिंदर सिंह ने भी 5 प्वाइंट हासिल किए। गुजरात के लिए सोनू जगलान ने सबसे ज़्यादा 8 प्वाइंट हासिल किए।

पहला हाफ

नबीबख्श ने दिलाई पहले हाफ में बंगाल को बढ़त

बंगाल के ऑलराउंडर मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श ने पहले हाफ की समाप्ति से ठीक पहले गुजरात के दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए गुजरात को ऑल आउट किया। नबीबख्श ने पहले हाफ में 3 तो वहीं मनिंदर सिंह ने 4 प्वाइंट हासिल किए। गुजरात के लिए सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल की जोड़ी बेहद फीकी रही और इसी कारण पहले हाफ में गुजरात को पिछड़ना पड़ा।

बंगाल वारियर्स

प्रपंजन, मनिंदर और नबीबख्श ने दिलाई बंगाल को जीत

प्रपंजन ने इस सीजन लगातार अपनी उपयोगिता साबित की है और गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 8 प्वाइंट हासिल किए। कप्तान मनिंदर सिंह ने भी समय-समय पर प्वाइंट हासिल किया और कुल 5 प्वाइंट इकट्ठा किए। नबीबख्श ने ऑलराउंडर की भूमिका बखूबी निभाई और पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में कुल 5 प्वाइंट हासिल किए।

गुजरात

बेकार गया सोनू जगलान और सुनील कुमार का प्रदर्शन

गुजरात ने इस मुकाबले में सोनू जगलान पर भरोसा जताया और उनका वह फैसला काफी हद तक सही भी साबित हुआ। सोनू ने मुकाबले में कुल 8 प्वाइंट हासिल किए जिसमें 1 सुपर टैकल भी शामिल था। कप्तान सुनील कुमार ने डिफेंस में अकेले जूझते हुए हाई फाइव लगाया और सुनील ने 3 सुपर टैकल लगाए जो वाकई में अदभुत हैं। रेडर सचिन तनवर ने भी 6 प्वाइंट हासिल किए।

अंक तालिका

दूसरे स्थान पर पहुंची बंगाल वारियर्स

बंगाल वारियर्स ने गुजरात को हराते हुए सीजन की चौथी जीत हासिल की और 7 मैचों में 25 प्वाइंट के साथ वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धा को हराते हुए सीजन की चौथी जीत हासिल की और 7 मैच में 21 प्वाइंट के साथ वे चौथे स्थान पर हैं। यूपी फिलहाल 8 मैच में 17 प्वाइंट के साथ नौवें स्थान पर है।