Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2021-22: पटना ने मुंबा को हराया, गुजरात ने दर्ज की अपनी दूसरी जीत
पटना ने छठा मैच जीता

प्रो कबड्डी लीग 2021-22: पटना ने मुंबा को हराया, गुजरात ने दर्ज की अपनी दूसरी जीत

Jan 11, 2022
10:26 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 47वें मैच में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को एकतरफा अंदाज में हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही पटना अंक तालिका में फिलहाल शीर्ष पर पहुंच गए हैं। वहीं आज के दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटंस को हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की है। आज हुए दोनों मैचों के परिणाम पर एक नजर डालते हैं।

पटना बनाम मुंबा

बड़े अंतर से जीती पटना

पटना ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और पहले हॉफ में 19-9 की बढ़त हासिल की। पटना के डिफेंस ने जोरदार खेल दिखाया और विपक्षी रेडर अभिषेक को पहले हॉफ में काफी हद तक खामोश रखा। दूसरे हॉफ में भी पटना ने मुंबा पर दबाव बरकरार रखा और मैच को 43-23 के अंतर से जीत लिया। पटना के सामने आज मुंबा की टीम मैच में दो बार ऑलआउट हुई।

आंकड़े

नीरज कुमार ने डिफेंस में लिए आठ टैकल पॉइंट्स

पटना की जीत के सबसे बड़े नायक नीरज कुमार रहे, जिन्होंने डिफेंस में सबसे ज्यादा आठ टैकल पॉइंट्स हासिल किए। उनके अलावा मोहम्मदरेजा चियानेहो ने पांच टैकल पॉइंट्स लिए। वहीं रेडिंग में कप्तान प्रशांत कुमार राय और सचिन ने सात-सात पॉइंट्स अर्जित किए। मुंबा से रेडिंग में अभिषेक ने आठ पॉइंट्स लिए। उन्हें अन्य साथी रेडर का साथ नहीं मिल सका। वहीं डिफेंस में आशीष सांगवान ने चार टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।

गुजरात बनाम तेलुगु

गुजरात ने दर्ज की दूसरी जीत

पिछले तीन मैच हारकर खेलने उतरी गुजरात ने आज बेहतर प्रदर्शन किया। सुनील कुमार की कप्तानी वाली गुजरात ने पहले हॉफ के बाद 20-13 से बढ़त बनाई और अपने इरादे जाहिर किए। दूसरे हॉफ में भी गुजरात ने विपक्षी टीम को वापसी को कोई मौका नहीं दिया और मैच को 40-22 से जीत लिया। पूरे मैच में सुरजीत सिंह की अगुवाई वाली तेलुगु टाइटंस टक्कर देने में नाकाम नजर आई। यह तेलुगु के इस सीजन की छठी हार है।

आंकड़े

राकेश और रजनीश ने लगाए सुपर-10

गुजरात से एचएस राकेश ने सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 16 रेडिंग पॉइंट्स लिए। उनके अलावा महेंद्र राजपूत ने पांच रेड पॉइंट्स अपने नाम किए। दूसरी तरफ डिफेंस में प्रवेश भैंसवाल ने पांच टैकल पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी तरफ तेलुगु से रजनीश ने रेडिंग में 11 पॉइंट्स लिए। वहीं अंकित बेनीवाल और राकेश गौड़ा ने रेडिंग में निराश किया। डिफेंस में आकाश चौधरी ने तीन टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।