प्रीमियर लीग: अगले सीजन से फुल स्टैंड की उम्मीद, जल्द लौटेंगे होम फैंस
क्या है खबर?
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण लगाई गई पाबंदियों में ढिलाई दी जा रही है और इसका फायदा फुटबॉल लीग्स को मिलेगा क्योंकि अब वे फैंस का स्वागत स्टेडियम में कर सकेंगे।
इंग्लैंड में खेली जाने वाली दुनिया की सबसे मशहूर फुटबॉल लीग्स में से एक प्रीमियर लीग के अगले सीजन में फुल स्टैंड देखने की उम्मीद की जा रही है। होम फैंस की वापसी जल्द ही हो सकती है।
बयान
फैंस को काफी ज्यादा मिस किया गया- चीफ एक्सीक्यूटिव
लीग के चीफ एक्सीक्यूटिव रिचर्ड मास्टर्स ने बताया कि फैंस की वापसी देखना शानदार होगा। उन्होंने आगे कहा, "उन्हें काफी ज्यादा मिस किया गया और उनके बिना प्रीमियर लीग पहले जैसा नहीं लगता था। फैंस की उपस्थिति से हमारे सीजन का अंत शानदार तरीके से होगा।"
पिछले साल जून से ही प्रीमियर लीग के मैच खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। बीच में कुछ फैंस आए थे, लेकिन कोरोना के मामले मिलने के बाद उन्हें भी रोका गया था।
होम फैंस
अंतिम दो गेमवीक में आएंगे केवल होम फैंस
प्रीमियर लीग ने यह भी बताया कि सीजन के अंतिम दो गेमवीक के लिए आने वाले फैंस की संख्या केवल होम फैंस की रहेगी।
मास्टर्स ने कहा, "भले ही हमारे अगले मैचवीक में केवल कम संख्या में होम फैंस उपस्थित रहेंगे, लेकिन नॉर्मल होने की तरफ यह एक अच्छा कदम है। हम सरकार और अन्य लोगों से बात करते रहेंगे ताकि अवे सपोर्टर्स को भी वापस लाया जा सके।"
जानकारी
धीरे-धीरे हो रही है फैंस की वापसी
25 अप्रैल को लीग कप फाइनल में मैनचेस्टर सिटी बनाम टॉटेन्हम हॉट्सपर के मुकाबले को 8,000 लोगों ने देखा था। FA कप फाइनल में 21,000 लोगों के आने की उम्मीद है।
सीजन
सिटी का चैंपियन बनना लगभग तय
मैनचेस्टर सिटी ने अब 35 मैचों में 80 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड के पास 34 मैचों में 70 अंक हैं।
सीजन समाप्त होने में अब केवल तीन ही मैच बचे हैं और यदि सिटी ने अंक नहीं गंवाए तो उनका चैंपियन बनना तय है। इस सीजन अब तक हैरी केन ने सबसे अधिक 21 गोल दागे हैं।