
इंग्लैंड बनाम भारत: प्रसिद्ध कृष्णा के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, जानिए हैरान करने वाले आंकड़े
क्या है खबर?
जो टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में नहीं हुआ था वह अब हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टेस्ट करियर में 5.26 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी कर रहे हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे खराब इकोनॉमी रेट (कम से कम 500 गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों में) है।
पहला
पहले टेस्ट की पहली पारी में भी महंगे साबित हुए थे कृष्णा
तेज गेंदबाज कृष्णा के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाज इस सीरीज में जमकर रन बटोर रहे हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 20 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 6.40 की इकॉनमी के साथ 128 रन दिए थे। उन्होंने ओली पोप, हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ के विकेट हासिल किए। दिलचस्प रूप से कृष्णा ने 1 भी ओवर मेडन नहीं किया। भारत की गेंदबाजी में उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 100 से अधिक रन (2/122, इकॉनमी रेट- 4.50) लुटाए थे।
रन
टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम था सबसे खराब इकॉनमी रेट
बांग्लादेश के शाहादत हुसैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे खराब इकोनॉमी का रिकॉर्ड था, जिन्होंने 2005 से 2015 के बीच 38 टेस्ट मैचों में 3,731 रन लुटाते हुए 4.16 की इकॉनमी से रन दिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने प्रसिद्ध के 32वें ओवर में 23 रन ठोक दिए थे। कृष्णा ने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 40.53 की औसत से 13 विकेट लिए हैं।