पंत ने अन्य विकेटकीपरों के मुकाबले सबसे ज्यादा कैच छोड़े होंगे- पोंटिंग
क्या है खबर?
सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पुकोव्स्की और लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 166/2 का स्कोर बना लिया है।
इस मैच में ऋषभ पंत ने डेब्यू कर रहे पुकोव्स्की के दो कैच छोड़े, जिसके बाद से लगातार उनकी विकेटकीपिंग की आलोचना हो रही है।
इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी पंत से नाखुश दिखे हैं और उन्हें विकेटकीपिंग में सुधार का सुझाव दिया है।
बयान
पंत ने जो कैच छोड़े वह पकड़े जा सकते थे- पोंटिंग
पोंटिंग का मानना है कि पंत ने जो कैच छोड़े वो आसानी से पकड़े जा सकते थे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुकोव्स्की इसका फायदा नहीं उठा सके।
उन्होंने कहा, "आज जो कैच उन्होंने छोड़ा, वह पकड़े जा सकते थे। ऋषभ पंत भाग्यशाली रहे की विल पुकोव्स्की अपने स्कोर को बड़े शतक या दोहरे शतक में तब्दील नहीं कर सके। जबकि पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार नजर आ रही थी।"
विकेटकीपिंग
सिडनी टेस्ट के पहले दिन पंत ने की खराब विकेटकीपिंग
युवा विल पुकोव्स्की ने अपने डेब्यू टेस्ट में 62 रन बनाए। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्हें दो बार जीवनदान भी मिला।
जब पुकोव्स्की 26 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब अश्विन की गेंद पर पंत ने आसान सा कैच छोड़ दिया।
कुछ ओवरों के बाद सिराज की बाउंसर को पुकोव्स्की सही से नहीं खेल पाए और पंत के पास एक और मौका बना, लेकिन यह कठिन कैच भी छूट गया।
बयान
पंत को अपनी विकेटकीपिंग पर काम करना होगा- पोंटिंग
पोंटिंग ने ऋषभ पंत को कीपिंग में सुधार करने का भी सुझाव दिया है।
उन्होंने कहा, "जब पंत ने कैच छोड़ा होगा तो उन्हें काफी बुरा लगा होगा। दूसरी तरफ पुकोव्स्की कुछ मौकों का फायदा नहीं उठा पाए नहीं तो पंत को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता। उन्हें अपनी विकेटकीपिंग पर काम करना होगा, जब से उन्होंने अपना डेब्यू किया तब से उन्होंने अन्य विकेटकीपर के मुकाबले सबसे ज्यादा कैच छोड़े होंगे।"
बॉक्सिंग-डे टेस्ट
मेलबर्न टेस्ट में भी विकेटकीपिंग मे कैच छोड़ चुके हैं पंत
ऑस्ट्रेलिया दौरे में गए रिद्धिमान साहा को पहले एडिलेड टेस्ट में मौका मिला, जिसमें उन्होंने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया।
यही कारण रहा कि दूसरे मेलबर्न टेस्ट में पंत पर भरोसा दिखाया गया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट की पहली पारी में 40 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाए और रहाणे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े थे।
हालांकि, कीपिंग में उन्होंने पैट कमिंस का कैच छोड़ा था।
डाटा
ऐसा रहा है पंत का टेस्ट करियर
पंत ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 14 मैचों में 38.32 की औसत से 843 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं विकेटकीपिंग में उन्होंने 60 कैच और दो स्टम्प आउट किए हैं।