वनडे विश्व कप के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने में बहुत कम समय बचा है। ऐसे में इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमें जोरदार तैयारी कर रही है। विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और यह इस टूर्नामेंट का 13वां संस्करण होगा। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। ऐसे में आइए क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।
6 बल्लेबाजों ने जड़े हैं 4 शतक
इस सूची में पांचवें स्थान पर संयुक्त रूप से 6 बल्लेबाजों का कब्जा है। डेविड वार्नर, सौरव गांगुली, एबी डिविलियर्स, मार्क वॉ, तिलकरत्ने दिलशान और महेला जयवर्धने ने विश्व कप के इतिहास में 4-4 शतक लगाए हैं। इन खिलाड़ियों में वार्नर एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी हैं। ऐसे में वह इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वार्नर को ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में भी चुना गया है और वह इस समय भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं।
रिकी पोटिंग के नाम है 5 शतक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने विश्व कप में 5 शतक लगाए हैं। उन्होंने 5 संस्करणों (1996, 1999, 2003, 2007 और 2011) में 46 मैचों में भाग लिया है और 45.86 की औसत से 1,743 रन बनाए हैं। उनके नाम 6 अर्धशतक भी है। पोंटिंग का सर्वश्रेष्ठ विश्व कप स्कोर (140*) रन है। उन्होंने यह पारी भारत के खिलाफ 2003 संस्करण के फाइनल में खेली थी। पोंटिंग विश्व कप में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं।
संगाकारा के नाम भी है 5 शतक
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने अपनी टीम के लिए 2003, 2007, 2011 और 2015 के विश्व कप संस्करणों में भाग लिया था। उन्होंने 7 अर्धशतकों के अलावा 5 शतक भी लगाए हैं। 124 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। 2015 संस्करण में संगाकारा लगातार 4 वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उनके नाम 37 विश्व कप मैचों में 56.74 की औसत से 1,532 रन है।
रोहित शर्मा के नाम विश्व कप में 6 शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने केवल 2 वनडे विश्व कप खेले हैं। 2015 के विश्व कप में इस खिलाड़ी ने 1 शतक लगाया था। इसके अगले विश्व कप 2019 में रोहित ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था। उन्होंने उस संस्करण में 5 शतक लगाए थे, जिसमें 140 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। उनके नाम 17 विश्व कप मैचों में 65.20 की औसत से 978 रन है। उन्होंने वनडे विश्व कप में 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने भी लगाए हैं 6 शतक
विश्व कप में 6 शतक लगाने वाले अन्य खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। वह वनडे विश्व कप में 2,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं। तेंदुलकर ने 6 संस्करणों (1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011) में भाग लिया, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक है। उन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा 15 अर्धशतक भी लगाए हैं। रोहित इस विश्व कप में सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।