Page Loader
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स में जोफ्रा आर्चर को रिप्लेस कर सकते हैं ये खिलाड़ी

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स में जोफ्रा आर्चर को रिप्लेस कर सकते हैं ये खिलाड़ी

लेखन Neeraj Pandey
Feb 07, 2020
02:45 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आने वाले श्रीलंका दौरे के साथ ही इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी नहीं खेल पाएंगे। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज़ के दौरान आर्चर को दाएं हाथ की कोहनी में परेशानी महसूस हुई थी। स्कैन में पता चला है कि उनकी कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स में आर्चर को रिप्लेस कर सकते हैं।

जरूरत

राजस्थान को है तेज गेंदबाज की जरूरत?

राजस्थान के पास तेज गेंदबाजी आक्रमण में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। भले ही आर्चर का नहीं खेलना उनके लिए बड़ा झटका है, लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजी इससे निपट सकती है। अंकित राजपूत, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट और कार्तिक त्यागी के रूप में टीम में अच्छे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। टॉम कुर्रन, ओसेन थॉमस और एंड्रयू टाई के साथ ही ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के रूप में टीम में अच्छे विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं।

विकल्प #1

युवा अल्जारी जोसेफ हो सकते हैं अच्छा विकल्प

IPL 2019 में अल्जारी जोसेफ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट लेते हुए खुद का अच्छा इंट्रो दिया था। हालांकि, उन्हें IPL में केवल तीन मैच खेलने का ही मौका मिला। जोसेफ के शानदार प्रदर्शन के बावजूद मुंबई इंडियंस का उन्हें रिलीज़ कर देना काफी चौंकाने वाला निर्णय रहा। IPL 2020 की नीलामी में भी जोसेफ को कोई खरीदार नहीं मिला। राजस्थान जोसेफ को जोड़कर अपनी युवा टीम को और मजबूत बना सकती है।

विकल्प #2

टीम के काम आ सकता है साउथी का अनुभव

टिम साउथी के पास काफी ज़्यादा अनुभव है जिसे वह युवा खिलाड़ियों के साथ बांट सकते हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज किया है। 2011 में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ IPL खिताब जीतने वाले साउथी ने 40 IPL मैचों में 28 विकेट लिए हैं। भले ही वह प्रभावित करने में असफल रहे हैं, लेकिन उनकी टी-20 टैली अच्छी है और अपने अनुभव से वह टीम को नई दिशा दे सकते हैं।

विकल्प #3

सलाहकार और खिलाड़ी की दोहरी भूमिका निभा सकते हैं सोढ़ी

जनवरी 2020 में ईश सोढ़ी को राजस्थान ने अपना स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था। 2018 और 2019 में सोढ़ी राजस्थान की टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन IPL 2020 की नीलामी से ठीक पहले उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। न्यूजीलैंड और भारत के बीच हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज़ में सोढ़ी ने अच्छी गेंदबाजी की थी। वह टीम में दो भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।