IPL 2021: इन खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन कर सकती है CSK
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं और टीमें खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने का प्लान बना रही हैं। 21 जनवरी तक टीमों को रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट IPL गवर्निंग काउंसिल को सौंपनी है। पिछले सीजन बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस सीजन वापसी करना चाहेगी। आइए जानते हैं कि टीम तैयार करने के लिए CSK किन खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन कर सकती है।
जाधव, चावला और शर्मा हो सकते हैं रिलीज
पिछले सीजन खराब फॉर्म और फिटनेस की समस्याओं के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे केदार जाधव को रिलीज किया जा सकता है। इसके अलावा पिछले सीजन 6.5 करोड़ रूपये की भारी कीमत में खरीदे गए पीयूष चावला भी प्रभावित करने में नाकाम रहे थे। कर्ण शर्मा को भी रिलीज किया जा सकता है जिन्हें पांच करोड़ रूपये में खरीदा गया था। इन तीनों को रिलीज करके टीम अच्छी रकम नीलामी के लिए बचा सकती है।
ब्रावो और ताहिर भी हो सकते हैं रिलीज
कैरेबियन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर को भी रिलीज किया जा सकता है। ब्रावो पिछले सीजन अधिकतर मैचों में चोट के कारण बाहर रहे थे और लय में भी नहीं दिखे थे। ताहिर को भी बेहद कम मौके मिले थे। इन दो खिलाड़ियों को रिलीज करके युवा विदेशी खिलाड़ी लाए जा सकते हैं। शेन वॉटसन के संन्यास लेने के कारण एक और जगह खाली हुई है।
धोनी को लेकर अभी कुछ नहीं है साफ
CSK के कप्तान एमएस धोनी ने पिछले सीजन साफ किया था कि वह 2021 सीजन में भी खेलते दिखेंगे। हालांकि, पिछले सीजन से पहले धोनी ने CSK से मांग की थी कि उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर दिया जाए। धोनी ने इसके पीछे तर्क दिया था कि ऐसा करके टीम पैसे बचा सकती है जिसका उपयोग अन्य खिलाड़ियों को खरीदने में किया जा सकता है। अब देखना होगा कि क्या CSK इतना बड़ा रिस्क लेती है।
अधिकतर युवा खिलाड़ियों को रिटेन करेगी CSK
तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों के अलावा फिलहाल CSK अन्य सभी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। दरअसल टीम में कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्हें टीम के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। पिछले सीजन बीच में ही टूर्नामेंट छोड़कर लौट आने वाले अनुभवी सुरेश रैना को भी टीम रिटेन कर लेगी। फ्रेंचाइजी ने इस बात के संकेत कई बार दिए हैं कि वे रैना को टीम में लाने के लिए तैयार हैं।