
घरेलू क्रिकेट में भी दिए जाएंगे 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार, जय शाह ने किया ऐलान
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के तहत नकद पुरस्कार राशि देने का ऐलान किया है।
BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर प्रतिभा को पहचानना और प्रेरित करना है। इन पुरस्कारों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे घरेलू टूर्नामेंटों में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
टूर्नामेंट
सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में दिए जाएंगे पुरस्कार
पुरस्कार प्रणाली में सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शामिल होंगे, जिनमें महिला और जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट भी शामिल होंगे।
शाह ने कहा, "हम अपने घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम के अंतर्गत सभी महिला और जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंटों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के लिए पुरस्कार राशि शुरू कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि सीनियर पुरुष विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 'प्लेयर ऑफ द मैच' को भी नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
शेड्यूल
आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र से शुरू होगी व्यवस्था
पुरस्कार प्रणाली की घोषणा सितंबर में घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत से ठीक पहले की गई है। इस सत्र की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से होगी, जिसके बाद अक्टूबर में ईरानी कप ट्रॉफी खेली जाएगी।
प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी 11 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी क्रमशः नवंबर और दिसंबर में आयोजित की जाएंगी।
बता दें कि BCCI ने यह निर्णय घरेलू क्रिकेट को प्रोत्साहित करने की अपनी योजना के तहत लिया है।