विश्व कप 2019: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और आंकड़े
विश्व कप 2019 के 19वें मैच में मेज़बान इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज से 14 जून को होगा। वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने जीता हुआ मुकाबला गंवाया था। मे़ज़बान इंग्लैंड ने भी अपने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं। विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ हमेशा इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। आइये जानते हैं कि आंकड़ो में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में कौन आगे है।
विश्व कप में दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
विश्व कप में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज छह बार आपस में भिड़ चुके हैं जिसमें से पांच बार इंग्लैंड को जीत मिली है और एक बार वेस्टइंडीज जीतने में सफल रही है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए ब्रायन लारा ने 34 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,225 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वर्तमान बल्लेबाजों में क्रिस गेल ने 29 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,015 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड के लिए विश्व कप में ग्राहम गूच ने 21 मैचों में सबसे ज़्यादा 897 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
विश्व कप में इंग्लैंड के लिए इयान बॉथम ने 22 मैचों में सबसे ज़्यादा 33 विकेट लिए हैं। इस बीच बॉथम का औसत 25.40 और इकॉनमी रेट 3.43 का रहा है। फिल डेफ्रिटस के नाम विश्व कप के 22 मैचों में 30 विकेट दर्ज हैं। वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप में दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने 17 मैचों में सबसे ज़्यादा 23 विकेट लिए हैं। वहीं सर एंडी रॉबर्ट्स के नाम 17 मैचों में 29 विकेट हैं।
रोज बाउल, साउथहैम्पटन: मैदान के आंकड़े
साउथहैम्पटन के मैदान पर वनडे में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (371/3) ने मई 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर लोवेस्ट टीम टोटल यूएसए के नाम है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएसए यहां 65 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इयोन मोर्गेन ने यहां 13 मैचों में सबसे ज़्यादा 610 रन बनाए हैं। क्रिस गेल ने यहां पांच मैचों में 140 रन बनाए हैं। जेम्स एंडरसन और ग्रीम स्वान ने यहां सबसे ज़्यादा 12-12 विकेट लिए हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां का मौसम ठंडा रहने वाले है जिसके कारण पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल होगी और टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करने का निर्णय लेगी। दोपहर के समय हल्की बारिश की संभावना की जा रही है और बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखने लायक होगा। हाल के समय में इस मैदान पर बड़े स्कोर बने हैं तो गेंद और बल्ले के बीच बढ़िया मुकाबला देखने को मिल सकता है।