वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने अपने पद से दिया इस्तीफा
टी-20 विश्व कप 2022 में निराशजनक प्रदर्शन करने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी है। वह टीम के साथ दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज तक भूमिका में बने रहेंगे। बता दें मौजूदा विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मैं अपने प्रशंसकों से माफी मांगता हूं- फिल सिमंस
सिमंस ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा, "हम अच्छा नहीं खेल सके और अब हमें बाहर से टूर्नामेंट देखना होगा। यह दुखद है और इसके लिए मैं अपने प्रशंसकों से माफी मांगता हूं। यह एक ऐसा कदम है जिस पर मैं कुछ समय से विचार कर रहा था और अब यह सार्वजनिक करने का समय है कि मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंत में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ दूंगा।"
आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हारकर बाहर हुई वेस्टइंडीज
दो बार टी-20 विश्व कप जीतने वाली एकमात्र टीम वेस्टइंडीज को इस बार टूर्नामेंट के पहले दौर में खेलना था। निकोलस पूरन की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम आयरलैंड, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप-B में मौजूद थी। वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड से शिकस्त मिली। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने जिम्बाब्वे को हराकर खुद की उम्मीदों को जिन्दा रखा। हालांकि, पहले दौर के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज आयरलैंड से हार गई।
दूसरे कार्यकाल में 2019 से टीम के मुख्य कोच हैं सिमंस
कई देशों के कोच की भूमिका निभाने के बाद सिमंस 2015 क्रिकेट विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज के कोच बने थे। सिमंस की कोचिंग में ही वेस्टइंडीज ने भारत में 2016 टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। हालांकि, इसके सिर्फ छह महीने बाद ही सिमंस को अपना पद गवांना पड़ा था। सिमंस ने CPL 2019 में अपनी कोचिंग में बारबाडोस त्रिडेंट्स को लीग का खिताब जिताया था। उन्हें फिर से अक्टूबर 2019 में वेस्टइंडीज का कोच बनाया गया था।
इन देशों की कोचिंग भी कर चुके हैं सिमंस
2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सिमंस 2004 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे। हालांकि, सिमंस सिर्फ एक साल तक ही जिम्बाब्वे के कोच रहे थे। इसके बाद 2007 विश्व कप के बाद सिमंस आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी तराश चुके हैं। सिमंस ने 224 मैचों में आयरलैंड की कोचिंग की है। 2017 में सिमंस अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए थे और 2019 तक टीम के साथ थे।