टी-20 विश्व कप 2024: फिलिप सॉल्ट ने लगाया अर्धशतक, एक ओवर में जड़े 30 रन
टी-20 विश्व कप 2024 के 42वें मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट (87*) ने कमाल की पारी खेली। यह उनका टी-20 विश्व कप में पहला और टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले सॉल्ट आराम से खेलते नजर आए और उसके बाद बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। रोमारियो शेफर्ड के 1 ओवर में तो सॉल्ट ने 30 रन जड़ दिए। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही सॉल्ट की पारी और साझेदारी?
सॉल्ट ने मैच में 47 गेंद का सामना किया और नाबाद 87 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 185.11 की रही। उन्होंने पहले कप्तान जोस बटलर के साथ 46 गेंदों में 67 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर सिर्फ 44 गेंद में 97* रन जोड़ दिए। इस साझेदारी में सॉल्ट का योगदान 18 गेंद में 45 रन का था। बेयरस्टो ने 26 गेंद में 48 रन बनाए।
16वें ओवर में पलट दिया मुकाबला
सॉल्ट ने रोमारियो शेफर्ड के 16वें ओवर में 30 रन बनाए। उन्होंने पहली 3 गेंदों पर 4, 6 और 4 लगाया। इसके बाद आखिरी 3 गेंदों पर 6,6 और 4 जड़ दिए। ये वेस्टइंडीज के लिए संयुक्त रूप से टी-20 विश्व कप में सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। इसी ओवर के बाद मैच पूरा पलट गया और इंग्लैंड को आसानी से जीत मिल गई। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को वापसी का कोई मौका ही नहीं मिला।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल के हैं सॉल्ट के आंकड़े
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सॉल्ट के आंकड़े कमाल के हैं। उन्होंने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं और इसकी 9 पारियों में 186.71 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 478 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनकी औसत 68.28 की रही है। इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है। वेस्टइंडीज में उन्होंने 13 मैच में 185.51 की स्ट्राइक रेट से 538 रन बनाए हैं।
सॉल्ट के टी-20 करियर पर एक नजर
सॉल्ट ने अब तक 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 26 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 844 रन बनाए हैं। उनकी औसत 36.69 और स्ट्राइक रेट 169.13 की रही है। उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। टी-20 विश्व कप की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 7 मैच खेले हैं और इसकी 5 पारियों में 39.25 की औसत और 174.44 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाने में सफल रहे हैं।