एशिया कप 2023: PCB ने जय शाह को उद्घाटन मैच के लिए पाकिस्तान आमंत्रित किया
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह को 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के उद्घाटन मैच के लिए आमंत्रित किया है।
PCB ने कहा कि शाह के अलावा अन्य बोर्डों के प्रमुखों को भी बुलाया गया है।
PCB के सूत्र ने कहा कि शाह को निमंत्रण उनके पाकिस्तान दौरे की किसी भी यथार्थवादी उम्मीद से अधिक आशा के कारण भेजा गया है।
खंडन
BCCI अधिकारी ने किया था खंडन
सूत्र ने कहा, "PCB ने उस निमंत्रण का पालन किया है जो अध्यक्ष जका अशरफ ने शाह को मौखिक रूप से दिया था, जब वे दोनों ICC बैठक के लिए मिले थे।"
पाकिस्तानी मीडिया ने तब खबर दी थी कि शाह ने PCB का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
सूत्र ने कहा, "शाह के निमंत्रण स्वीकार करने की खबर आने के बाद BCCI अधिकारी ने इससे साफ इनकार कर दिया था। इससे PCB स्पष्ट रूप से शर्मिंदा हुआ था।"
बयान
30 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा संबंधों से वाकिफ सूत्र ने कहा कि PCB शाह को निमंत्रण देकर यह दिखाना चाहता है कि वह खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ता है।
उन्होंने कहा, "यह विचार मूल रूप से भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर पाकिस्तान के रुख को उजागर करना है कि वह राजनीति को खेल के साथ नहीं जोड़ता है।"
एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा।