
चैंपियंस ट्रॉफी में अरबों के नुकसान के बाद PCB ने की खिलाड़ियों की फीस में कटौती
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की थी।
मेजबान होने के बावजूद पाकिस्तान अपने घर पर सिर्फ 1 मैच ही खेल सका था।
अब खबर है कि PCB को इस ICC टूर्नामेंट की मेजबानी से बड़ा घाटा उठाना पड़ा है और बोर्ड ने इस नुकसान की भरपाई के लिए नेशनल टी-20 कप की मैच फीस में भारी कटौती कर दी है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
PCB ने खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती की
पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार, "PCB ने हाल ही में बिना किसी आधिकारिक घोषणा के मैच फीस 40,000 पाकिस्तानी रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दी थी। हालांकि, PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हस्तक्षेप करते हुए इस फैसले को खारिज कर दिया और बोर्ड के घरेलू क्रिकेट विभाग को मामले का फिर से आकलन करने का निर्देश दिया।"
ऐसी भी खबर है कि खिलाड़ियों के लिए पांच सितारा होटल की जगह इकॉनमी होटल की व्यवस्था की गई है।
मेजबानी
PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में खर्च किए लगभग 9 अरब रुपये
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी, लाहौर और कराची के साथ-साथ दुबई में खेले गए।
टेलीग्राफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने अपने 3 चैंपियंस ट्रॉफी स्थलों को तैयार करने के लिए लगभग 58 मिलियन डॉलर (लगभग 5 अरब भारतीय रुपये) खर्च किए थे।
इसके साथ-साथ टूर्नामेंट के आयोजन को मिलाकर PCB ने लगभग 100 मिलियन डॉलर (करीब 9 अरब भारतीय रुपये) खर्च किए।
नुकसान
PCB को हुआ अरबों का नुकसान
PCB को मेजबान की फीस के तौर पर सिर्फ 6 मिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 52 करोड़ रुपये) ही मिले। वहीं टिकट बिक्री और प्रायोजन से PCB को कुछ ज्यादा कमाई नहीं हो सकी।
आखिर में रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करके PCB को लगभग 85 मिलियन अमरीकी डॉलर (740 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ।
इस तरह के नुकसान के बाद PCB ने घरेलू स्तर के खिलाड़ियों की फीस में कटौती की है।
पाकिस्तान
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने घर पर खेला सिर्फ 1 मैच
पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वो मुकाबला कराची में खेला गया था।
अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। भारत ने दुबई में हुए उस मुकाबले को 6 विकेट से जीता था।
अपने आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश से रावलपिंडी में भिड़ना था। हालांकि, बारिश के कारण एक गेंद का भी खेल नहीं सका था।