मिस्बाह और वकार के प्रदर्शन का रीव्यू करेगी PCB की क्रिकेट कमेटी
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) की क्रिकेट कमेटी 2020-21 सीजन का रीव्यू करेगी।
क्रिकेट कमेटी के लोग मंगलवार को मीटिंग करेंगे जिसमें टीम के इस अवधि में किए गए प्रदर्शन पर बात होगी।
इस दौरान हेडकोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस के प्रदर्शन का भी रीव्यू किया जाएगा।
लगातार इन दोनों लोगों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
बयान
कमेटी अच्छे या बुरे का देगी सुझाव- वसीम खान
ESPNCricinfo के मुताबिक PCB के चीफ एक्सीक्यूटिव वसीम खान ने कहा कि कमेटी अच्छे या बुरे का सुझाव देगी और इसके बाद एहसान मनी अंतिम निर्णय लेंगे।
उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल हम अंदेशा नहीं लगा सकते हैं और प्रदर्शन का एक पारदर्शी माप होना चाहिए। हम पूरे सीजन का रीव्यू करेंगे जिसकी शुरुआत इंग्लैंड सीरीज से होगी। बातचीत और सवाल होंगे, लेकिन बदलाव होना जरूरी नहीं है।"
कमेटी
अक्टूबर 2018 में हुआ था कमेटी का गठन
अक्टूबर 2018 में PCB चेयरमैन मनी की सहायता करने के लिए कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन पैनल के अधिकार केवल सुझाव देने के ही थे।
कमेटी के हेड सलीम युसुफ पिछले 26 महीनों में इस पद पर रहने वाले चौथे व्यक्ति हैं।
यह कमेटी साल में तीन बार मीटिंग करती है और इसे निर्णय लेने के अधिकार नहीं दिए गए हैं।
कमेटी घरेलू और इंटरनेशनल दोनों क्रिकेट पर निगाह रखती है।
बड़े फैसले
लगातार बड़े फैसले ले रही है PCB
जबसे मिस्बाह टीम के कोच बने हैं तब से ही PCB ने कई बड़े फैसले लिए हैं।
इसमें सरफराज खान को कप्तानी से हटाने और तीनो फॉर्मेट की टीम से बाहर करने का निर्णय भी शामिल है।
अजहर अली को टेस्ट और बाबर आजम को लिमेटड ओवर्स का कप्तान बनाया गया था।
इंग्लैंड सीरीज के बाद अजहर को भी हटा दिया गया और बाबर को तीनो फॉर्मेट में कप्तानी सौंप दी गई थी।
प्रदर्शन
ऐसा रहा है पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन
इंग्लैंड दौरे पर टीम ने एक टेस्ट गंवाया था और दो बारिश के चलते ड्रॉ हो गए थे। टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।
न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने टी-20 सीरीज 2-1 और टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवायी थी।
टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला 101 और दूसरा मुकाबला पारी तथा 176 रनों से गंवाया था।
जिम्बाब्वे को उन्होंने अपने घर में टी-20 सीरीज में 3-0 और वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था।