Page Loader
PCB चीफ अशरफ ने ICC की बैठक में BCCI की राजस्व वृद्धि पर उठाए थे सवाल
PCB चीफ जका अशरफ ने ICC की बैठक में उठाए थे ये सवाल (तस्वीर: ट्विटर/@TheRealPCB)

PCB चीफ अशरफ ने ICC की बैठक में BCCI की राजस्व वृद्धि पर उठाए थे सवाल

Aug 11, 2023
09:15 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख जका अशरफ ने दक्षिण अफ्रीका में वार्षिक बैठक के दौरान राजस्व वितरण को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और अन्य बोर्ड के अधिकारियों के साथ की गई अपनी बातचीत का खुलासा किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 38.50 प्रतिशत की तुलना में PCB को ICC के नवीनतम राजस्व मॉडल से केवल 5.75 प्रतिशत मिलने पर अशरफ ने कहा कि उन्होंने इस पर शासी निकाय से सवाल किया था।

बयान

पाकिस्तान का राजस्व दोगुना हुआ

अशरफ ने जियो सुपर के साथ साक्षात्कार में कहा, "मैं जय शाह और अन्य बोर्ड सदस्यों से मिला और मैंने इस बात पर जोर दिया कि हमें एक साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को आगे ले जाना चाहिए। मेरा मानना ​​है कि हम साथ मिलकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस बार ICC के साथ हमारा राजस्व साझाकरण दोगुना हो गया, लेकिन उन्होंने अन्य देशों के शेयरों में कटौती कर ली। भारत की शेयर में वृद्धि हुई है और हमने एक स्टैंड लिया।"

सवाल

अशरफ ने ICC से किए सवाल

अशरफ ने कहा कि उन्होंने BCCI के राजस्व में वृद्धि के पीछे के मानदंडों पर ICC से सवाल किया, जिस पर शासी निकाय ने जवाब भी दिया। उन्होंने कहा, "मैंने एक निर्णायक वोट भी दिया, मैंने उनसे कहा कि आपने हमें यह गणना नहीं दी है कि भारत का राजस्व साझाकरण कैसे बढ़ा। ICC अध्यक्ष ने दो बार कहा कि उन्होंने नजम सेठी के साथ सभी गणनाएं साझा की और बाद में उन सभी पर सहमति भी व्यक्त की गई।"