PCB ने सफेद गेंद से सीरीज के लिए स्वीकार किया न्यूजीलैंड बोर्ड का प्रस्ताव- रिपोर्ट
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम साल 2024 में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना लगभग तय हो गया है। रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दौरे को हरी झंडी दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान टीम का यह दौरा ऑस्ट्रेलिया दौरे के तुरंत बाद आयोजित हो सकता है। इस दौरे को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने PCB को पिछले महीने ही प्रस्ताव भेजा था।
आइए दौरे से जुड़ी अहम बातों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
दौरे का कार्यक्रम फिलहाल तय नहीं
फिलहाल आगामी दौरे को लेकर यह तय नहीं है कि कितने मैच खेले जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माना जा रहा है कि आगामी प्रस्तावित दौरे पर पाकिस्तान टीम 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच या 3 वनडे मैच खेल सकती है।
दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड सीरीज कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
इतना तय है कि पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा ऑस्ट्रेलिया दौरे के समापन के बाद होगा, जो 7 जनवरी , 2024 को समाप्त होगा।
रिपोर्ट
जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित हो सकती है सीरीज
जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीरीज जनवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है।
इसकी वजह ये है कि फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के पास फ्री विंडो है।
पाकिस्तान ने आखिरी बार अक्टूबर, 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था।
उस सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था।
रिपोर्ट
लगातार मधुर हो रहे हैं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के क्रिकेट संबंध
हाल के दिनों में दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेल रहे हैं।
पिछले छह महीने में न्यूजीलैंड टीम दो बार पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है। पहले टीम ने दिसंबर, 2022 में टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए दौरा किया था।
इसके बाद इसी साल अप्रैल टीम टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी, जबकि वनडे सीरीज पर न्यूजीलैंड ने 2-1 से कब्जा जमाया था।
रिपोर्ट
सितंबर, 2021 में पाकिस्तान ने टॉस से पहले रद्द कर दिया था दौरा
इससे पूर्व न्यूजीलैंड ने अपनी सरकार के सुरक्षा अलर्ट के कारण टॉस से कुछ घंटे पहले सितंबर, 2021 में पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया था।
न्यूजीलैंड बोर्ड के इस निर्णय से क्रिकेट बिरादरी हैरान रह गई। कीवी टीम को उस दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की दो सीरीज खेलनी थी।
हालांकि, अब हालात बदल गए हैं। पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सफल दौरे किए हैं।