Page Loader
IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन
पिछले सीजन में PBKS ने निराश किया था (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन

Oct 31, 2024
05:34 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया है। PBKS ने अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, सैम कर्रन, जितेश शर्मा, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया है। बता दें कि सभी टीमों के पास अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन (रिटेंशन या RTM) करने का अधिकार है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

पिछले सीजन में कैसा रहा था PBKS का प्रदर्शन?

IPL 2024 में PBKS की टीम 10 अंको के साथ (-0.353) तालिका में 9वें स्थान पर रही थी। यह लगातार 10वां ऐसा सीजन रहा, जिसमें PBKS की टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी। विशेष रूप से 2014 में आखिरी बार PBKS लीग स्टेज से आगे बढ़ी थी। उस सीजन में जॉर्ज बेली की कप्तानी में टीम उपविजेता रही थी। अब तक PBKS खिताब नहीं जीत सकी है। 2008 में टीम सेमीफाइनल (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन) में पहुंची थी।

पर्स 

इस बार टीमों को पर्स में मिले हैं 120 करोड़ रुपये

IPL 2025 से पहले होने वाली नीलामी अगले महीने के आखिरी सप्ताह में सऊदी अरब में हो सकती है। इस बार सभी टीमों के पर्स में कुल 120 करोड़ रुपये दिए गए, जिसमें से रिटेंशन के बाद बचे हुए पैसे नीलामी में काम आने हैं। नीलामी में फेंचाइजी अपने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में सभी टीमें अपने 6 खिलाड़ियों की सूची पूरी कर सकती है।

जानकारी

PBKS के पर्स में बचे हैं 110.5 करोड़ रुपये 

PBKS ने शशांक को 5.5 करोड़ और प्रभसिमरन को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। PBKS के पर्स में फिलहाल 110.5 करोड़ रुपये बचे हैं। ऐसे में PBKS की टीम नीलामी में सबसे ज्यादा शेष राशि के साथ उतरेगी।

पोंटिंग 

रिकी पोंटिंग होंगे PBKS के कोच

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को PBKS ने अपना कोच नियुक्त किया हुआ है। लीग में वह इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुख्य कोच रह चुके हैं। पोंटिंग की देखरेख में DC की टीम 2019, 2020 और 2021 में प्लेऑफ में पहुंची थी। IPL 2020 में DC पहली बार फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, खिताबी मुकाबले में उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली थी।