प्रो कबड्डी लीग 2018: शानदार प्रदीप नरवाल के दम पर पटना ने तमिल थलाइवाज को धोया
क्या है खबर?
बीती रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को 45-27 के स्कोर से हरा दिया।
पटना ने मैच की शुरूआत से ही दमदार खेल दिखाया और मैच के अंत तक उनकी लीड मजबूत होती गई।
प्रदीप नरवाल और दीपक नरवाल ने पटना के लिए सुपर टेन लगाए। थलाइवाज के लिए अजय ठाकुर ने 8 अंक लिए लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
जानिए इस बेहद रोमांचक मैच की कुछ शानदार बातें।
प्रदीप नरवाल
कमाल, धमाल, प्रदीप नरवाल
हरियाणा के प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। प्रदीप लीग इतिहास में सबसे ज्यादा रेड अंक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
बीती रात भी प्रदीप पूरी लय में थे और उन्होंने सीजन का नौवां सुपर टेन लगाते हुए कुल 13 अंक बटोरे।
थलाइवाज के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मंजीत छिल्लर को प्रदीप ने अपनी पहली रेड में ही आउट किया।
मैच के अंतिम रेड में भी प्रदीप ने एक अंक झटक ही लिया था।
अजय ठाकुर
डू ऑर डाई किंग अजय ठाकुर को नहीं मिला सपोर्ट
अजय प्रो कबड्डी के रेगुलर खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने लोगों को अपना कायल बनाया है।
तेलुगू टाइटंस के खिलाफ डू ऑर डाई रेड में सुपर रेड लगाने वाले अजय ने बीती रात भी शानदार प्रदर्शन किया।
थलाइवाज के लिए अजय ने कुल 8 अंक बटोरे, लेकिन अन्य खिलाड़ियों से सहयोग नहीं मिलने की वजह से उनका प्रदर्शन बेकार गया।
अजय को डू ऑर डाई रेड किंग कहा जाता है, क्योंकि वो इस रेड में अंक लेकर ही आते हैं।
नरवालों का दबदबा
नरवाल बनाम तमिल थलाइवाज
तमिल थलाइवाज ने मंगलवार की रात तेलुगू टाइटंस को हराने के बाद यह नहीं सोचा होगा कि उन्हें पटना के खिलाफ इतनी बड़ी हार झेलनी पड़ेगी।
प्रदीप नरवाल के बारे में तो सबको पता है, लेकिन उनके अलावा दीपक नरवाल ने भी बीती रात सुपर टेन लगाया।
दोनों नरवालों ने मिलकर 23 अंक बटोरे और यही दोनों खिलाड़ी थलाइवाज की पूरी टीम पर भारी पड़ गए।
इनके अलावा मंजीत ने 3 टैकल और 5 रेड अंको सहित 8 अंक बटोरे।
अंक तालिका
जोन बी में दूसरे स्थान पर मजबूत हुई पटना
जोन बी में अंक तालिका को देखें तो बेंगलुरू बुल्स अभी भी पहले स्थान पर काबिज है, जबकि उन्होंने केवल 10 मैच ही खेले हैं।
हालांकि पटना पाइरेट्स ने भी कल तमिल थलाइवाज पर बड़ी जीत हासिल करके दूसरे स्थान पर खुद को मजबूत कर लिया है।
पटना ने 13 मैचों में कुल 38 अंक हासिल किए हैं।
दूसरी ओर तमिल थलाइवाज के लिए निराशाजनक दौर जारी है।
13 मैचों में 8 हार झेलने वाली थलाइवाज आखिरी स्थान पर है।