प्रो कबड्डी लीग 2018: रोहित के 13 अंकों पर भारी पड़ा प्रदीप का सुपर टेन
बीती रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन-B के मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स को बेहद करीबी मुकाबले में 35-32 के स्कोर से हरा दिया। पटना के लिए स्टार रेडर प्रदीप नरवाल ने सीजन का दसवां सुपर टेन लगाया। बेंगलुरू के कप्तान रोहित कुमार ने 13 अंक हासिल किए, लेकिन फिर भी अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। पहले हाफ की समाप्ति तक पटना ने 12 अंकों की लीड ले ली थी।
पटना ने की धुंआधार शुरूआत
प्रदीप नरवाल ने पटना को पहली रेड में ही एक अंक दिलाया। जब तक बेंगलुरू अपना खाता खोलती पटना ने चार अंक हासिल कर लिए थे। पहले हाफ में 10 मिनट का समय होने तक बेंगलुरू ऑल आउट हो चुकी थी। प्रदीप ने आखिरी दोनों खिलाड़ियों को एक ही रेड में आउट किया। पटना के पास 11 अंकों की बढ़त हो चुकी थी। हालात इतने खराब थे कि बेंगलुरू ने 13वें मिनट में एक साथ तीन बदलाव किए।
प्रदीप बनाम पवन मुकाबला
सीजन 2018 में टॉप-थ्री रेडर्स में 156 अंक लेकर सिद्धार्थ देसाई सबसे ऊपर हैं। दूसरे और तीसरे नंबर पर पवन सहरावत और प्रदीप नरवाल हैं। बीती रात का मुकाबला शुरू होने से पहले पवन के कुल 148 अंक थे तो वहीं प्रदीप के 135 अंक थे। दोनों ही रेडर्स से ज्यादा से ज्यादा अंक लाने की उम्मीद थी। हालांकि पवन तो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और केवल छह अंक हासिल कर सके, लेकिन प्रदीप ने सुपर टेन लगाया।
दूसरे हाफ में बेंगलुरू ने पलटा मैच
पहले हाफ में 12 अंकों से पिछड़ने और प्रदीप के प्रदर्शन को देखते हुए बेंगलुरू की वापसी बेहद कठिन थी। हालांकि बेंगलुरू के कप्तान रोहित कुमार कुछ और ही सोचकर आए थे। पवन सहरावत ने लगातार तीन रेड अंक हासिल किए। रोहित ने भी लगातार पांच रेड डाली और सभी में उन्हें अंक मिले। पटना के पास बढ़त सात अंकों की थी और समय दो मिनट से भी कम का बचा था इस वजह से बेंगलुरू को हारना पड़ा।
हार के बावजूद जोन-B में पहले स्थान पर बना है बेंगलुरू
बीती रात पटना के खिलाफ बेहद करीबी हार झेलने के बावजूद बेंगलुरू जोन-B में पहले स्थान पर बना हुआ है। बेंगलुरू के पास 13 मैचों में कुल 47 अंक हैं। जीत के साथ पटना 14 मैचों में 43 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। 14 मैचों में 25 अंकों के साथ तमिल थलाइवाज सबसे नीचे, तो वहीं 15 मैचों में 29 अंकों के साथ यूपी योद्धा नीचे से दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।