Page Loader
दिल्ली टेस्ट: एलन बॉर्डर ने पैट कमिंस पर खड़े किए सवाल, कहा- उन्होंने कम गेंदबाजी की
एलन बॉर्डर ने साधा पैट कमिंस पर निशाना (फोटो: ट्विटर/@ICC)

दिल्ली टेस्ट: एलन बॉर्डर ने पैट कमिंस पर खड़े किए सवाल, कहा- उन्होंने कम गेंदबाजी की

Feb 21, 2023
07:33 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इस मैच में भारत ने शानदार वापसी की थी। पूर्व कंगारू कप्तान एलन बॉर्डर ने कप्तान पैट कमिंस पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि उन्हें अधिक गेंदबाजी करनी चाहिए थी। बॉर्डर ने कहा, "भारत की पहली पारी में जब हमने उन्हें दबाव में डाला था और उन्होंने अच्छी साझेदारी कर ली थी। उस समय कमिंस 2-3 ओवर फेंककर उन्हें रोक सकते थे।"

दिल्ली टेस्ट

दिल्ली टेस्ट में कमिंस ने फेंके केवल 13 ओवर 

दिल्ली टेस्ट में कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए इकलौते तेज गेंदबाज थे। पहली पारी में उन्होंने केवल 13 ओवर फेंके थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी ही नहीं की। पहली पारी में भारत का स्कोर 139/7 हो गया था, इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने 114 रनों की साझेदारी करके भारत की वापसी कराई। इसके बाद दूसरी पारी में कंगारू बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई और भारत ने 6 विकेट से मैच जीता था।