अगली खबर

पैट कमिंस को कप्तानी छोड़कर अपनी गेंदबाजी पर देना चाहिए ध्यान- इयान हीली
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 24, 2023
10:54 am
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम द्वारा भारत में लगातार 2 टेस्ट गंवाने के बाद पूर्व कंगारू विकेटकीपर इयान हीली ने पैट कमिंस से टेस्ट कप्तानी छोड़ने की गुजारिश की है।
SEN रेडियो के पोडकास्ट में हीली ने कहा, "मैं नहीं चाहता कि वह कप्तानी का दबाव अधिक समय तक झेलें। मैं चाहता हूं कि वह एक धाकड़ गेंदबाज के रूप में अपना करियर समाप्त करें और कप्तानी का दवाब किसी और को झेलने दें।"
कप्तानी
कमिंस ने गंवाई टेस्ट में नंबर एक की रैंकिंग
29 साल के कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए 18 महीने हो चुके हैं। नवंबर 2021 में वह टेस्ट कप्तान बने थे और फिर उन्हें वनडे का भी कप्तान बनाया गया है।
फरवरी 2019 से कमिंस टेस्ट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हुए थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने इसे गंवाया है। जेम्स एंडरसन अब पहले स्थान पर हैं और कमिंस लुढ़कते हुए तीसरे स्थान पर चले गए हैं।