Page Loader
वनडे विश्व कप 2023 फाइनल: दर्शकों के दबाव से कैसे निपटेगा ऑस्ट्रेलिया, कमिंस ने किया खुलासा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा फाइनल (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे विश्व कप 2023 फाइनल: दर्शकों के दबाव से कैसे निपटेगा ऑस्ट्रेलिया, कमिंस ने किया खुलासा

Nov 18, 2023
02:07 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। निर्णायक मैच में भारतीय टीम को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलेगा, जबकि कंगारू टीम का समर्थन करने वालों की तादाद काफी कम होगी। ऐसे में कंगारू टीम के सामने भारतीय दर्शकों के दबाव से निपटने की चुनौती होगी। हालांकि, मैच से पहले कप्तान पैट कमिंस ने इससे निपटने की योजना का खुलासा किया है।

बयान

भीड़ का शोर शांत होते देखना होगा संतुष्टिदायक- कमिंस

कमिंस ने कहा, "जाहिर तौर पर भीड़ एकतरफा होगी, लेकिन खेल में भीड़ का शोर शांत होते देखने से ज्यादा संतुष्टिदायक कुछ नहीं है। कल हमारा यही लक्ष्य है। आपको फाइनल के हर हिस्से को अपनाना होगा।" उन्होंने आगे कहा, "आप अभिभूत नहीं हो सकते, आपको इसके लिए तैयार रहना होगा और आपको इसे पसंद करना होगा। बस इतना जान लो कि जो भी होगा, सब ठीक है। हम बस बिना किसी पछतावे के दिन खत्म करना चाहते हैं।"

प्रदर्शन

आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

विश्व कप 2023 के अपने लीग मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 150 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 57 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। 10 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 8 जीत दर्ज की है और 5 में उन्हें शिकस्त मिली है।