पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट को क्यों किया गया अयोग्य घोषित? जानिए क्या हैं नियम
पेरिस ओलंपिक 2024 में बुधवार को भारत को बड़ा झटका लगा है। कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंचकर पदक पक्का करने वाली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही अब विनेश को ओलंपिक से बिना पदक और आखिरी स्थान के साथ ही लौटना होगा। इस बीच आइए जानते हैं विनेश को आखिर किस नियम के तहत आयोग्य घोषित किया गया है।
एक किलो अधिक बताया जा रहा था विनेश का वजन
एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार रात विनेश का वजन एक किलोग्राम अधिक ज्यादा था। उन्होंने पूरी रात साइकिलिंग की, स्किपिंग की और जॉगिंग भी की। इसके अलावा उन्होंने पूरी नींद नहीं ली और पानी भी कम पिया। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद आखिरी 100 ग्राम वजन कम नहीं हो सका। भारतीय दल ने ओलंपिक अधिकारियों से अतिरिक्त समय देने का भी आग्रह किया था, लेकिन उनकी मांग ठुकरा दी गई और उन्हें अयोग्य करार दे दिया।
क्या कहते हैं नियम?
युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) कुश्ती का प्रमुख संघ है और उसकी नियम पुस्तिका के अनुच्छेद-8 के मुताबिक, पहलवानों को 2 बार वजन का मापन कराना होता है। एक बार प्रतियोगिता से पहले और दूसरा फाइनल मुकाबले की सुबह। अगर कोई पहलवान प्रतियोगिता से पहले या फाइनल से पहले अपने भार वर्ग की बराबरी नहीं करता या फिर मापन के लिए उपलब्ध नहीं होता तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। विनेश के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है।
अयोग्य घोषित किए जाने का क्या होता है परिणाम?
UWW के नियमानुसार, प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित किए जाने का मतलब यह होता है कि संबंधित पहलवान आगे की प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाता है और पूर्व में खेले गए सभी मुकाबलों के परिणामों को भी कोई महत्व नहीं रहता है। उसके कोई पदक नहीं मिलता है और उसे उस भार वर्ग की तालिका में सबसे अंतिम स्थान पर रखा जाता है। ऐसे में अब विनेश फाइनल में पहुंचने के बाद भी आखिरी स्थान के साथ ही भारत लौटेंगी।
अयोग्य घोषित किए जाने के बाद बेहोश हुई विनेश
अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश बेहोश हो गईं। इसके बाद उन्हें पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विनेश शरीर में पानी की कमी आने के कारण बेहोश हुई हैं। यह कमी वजन कम करने के प्रयासों से आई है। दरअसल, विनेश अपने वजन को कम रखने के लिए अच्छी नींद नहीं ले रही थी और बहुत कम पानी पी रही थी। लगातार किए गए इन प्रयासों के कारण उनकी हालत बिगड़ गई।
विनेश की जगह क्यूबा की गुजमैन लोपेज खेलेंगी फाइनल
विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने क्यूबा की पहलवान गुजमैन लोपेज को विनेश की जगह फाइनल मुकाबले का टिकट दिया है। गुजमैन फाइनल में अमेरिका की एन सारा हिल्डेब्रांट भिड़ेंगी। IOC ने कहा कि विनेश ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की पहलवान गुजमैन 5-0 से हराकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था। ऐसे में अब विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद गुजमैन को फाइनल का टिकट दिया गया है।