पेरिस ओलंपिक 2024: मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची
पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन भारत के लिए राहत की खबर आई है। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। वह क्वालिफिकेशन राउंड में 580-27x के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह भारत की ही रिदम सांगवान 573-14x के स्कोर के साथ 15वें स्थान पर रहीं और पदक की दौड़ से बाहर हो गईं। फाइनल रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा।
कैसा रहा मनु का प्रदर्शन?
मनु ने क्वालिफिकेशन राउंड की 6 सीरीज में क्रमश: 97, 97, 98, 96, 96 और 96 के स्कोर बनाए और फाइनल में जगह पक्की कर ली। हंगरी की वेरोनिका मेजर 582-22x स्कोर के साथ पहले और दक्षिण कोरिया की जिन ओह 582-20x के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। इनके अलावा, वियतनाम की विन्ह थू त्रिन, कोरिया की येजी किम, चीन जुए ली, तुर्की की इलायदा सेवाल और चीन की रेंक्सिन जियांग ने भी फाइनल में जगह बनाई है।
सांगवान के हाथ लगी निराशा
दूसरी तरफ सांगवान पूरे क्वालिफिकेशन राउंड में संघर्ष करती नजर आईं। उन्होंने पहली 3 सीरीज में क्रमश: 97, 92 और 97 का स्कोर किया था। इसके बाद उनके भी क्वालीफाई करने की उम्मीद बनी थीं, लेकिन आखिरी 3 राउंड में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इससे पहले पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टर क्वालिफिकेशन स्पर्धा में सरबजोत सिंह एक अंक से क्वालीफाई करने से चूक गए। वह 9वें नंबर पर रहे। इसी तरह अर्जुन सिंह चीमा 18वें स्थान पर रहे।