पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश की जगह फाइनल खेलेगी क्यूबा की गुजमैन लोपेज, IOC ने की पुष्टि
पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती स्पर्धा में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद क्यूबा की पहलवान गुजमैन लोपेज की किस्मत खुल गई है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने उन्हें विनेश की जगह फाइनल मुकाबले का टिकट दिया है। ऐसे में अब गुजमैन फाइनल में अमेरिका की एन सारा हिल्डेब्रांट भिड़ेंगी। दरअसल, बुधवार की सुबह विनेश का वजन 50 किलोग्राम से अधिक निकलने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
गुजमैन को क्यों मिला फाइनल का टिकट?
IOC के अनुसार, विनेश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में जापान की सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश ने क्यूबा की पहलवान गुजमैन 5-0 से हराया था। ऐसे में अब विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद गुजमैन को फाइनल का टिकट दिया गया है। बता दें कि विनेश ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं।
विनेश कैसे हुई अयोग्य घोषित?
फाइनल की सुबह भार मापन में विनेश का वजन निर्धारित 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक निकला था। ऐसे में ओलंपिक अधिकारियों ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया। बता दें कि विनेश ने वजन कम करने के लिए रातभर ट्रेनिंग के साथ पानी भी कम पिया था। इसके चलते उनकी तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। विनेश के अयोग्य घोषित होने का मतलब है कि वह बिना पदक के अंतिम स्थान के साथ लौटेंगी।