Page Loader
पेरिस ओलंपिक 2024: मुक्केबाज अमित पंघाल को अपने पहले ही मैच में मिली हार
पेरिस ओलंपिक 2024 में अमित पंघाल अपना पहला ही मैच हारे (तस्वीर: एक्स/@BFI_official)

पेरिस ओलंपिक 2024: मुक्केबाज अमित पंघाल को अपने पहले ही मैच में मिली हार

Jul 30, 2024
08:03 pm

क्या है खबर?

इस समय खेले जा रहे पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल राउंड ऑफ 16 से बाहर हो गए हैं। पुरुषों के 51 किग्रा वर्ग में उन्हें जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा ने 4-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ने चिन्येम्बा ने पंघाल से अपनी पिछली हार का बदला लिया है। बता दें कि भारतीय मुक्केबाज ने 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल मुकाबले में चिन्येम्बा को हराया था।

जानकारी

लगातार दूसरे ओलंपिक में पहले राउंड से बाहर हुए पंघाल 

पंघाल ने लगातार दूसरे ओलंपिक में निराश किया है। वह टोक्यो ओलंपिक में भी पहले मुकाबले को हारकर बाहर हो गए थे। तब उन्हें राउंड ऑफ 16 मैच में कोलंबिया के युबरजेन मार्टिनेज ने 4-1 से हराया था।

परिचय

कौन हैं अमित पंघाल?

पंघाल हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। 2017 में उन्होंने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पहली बार हिस्सा लेते हुए ही स्वर्ण पदक जीत लिया था। 2018 राष्ट्रमंडल खेल में रजत जीतने के साथ अमित ने अपना पहला बड़ा पदक जीता था। सितंबर 2019 में वह AIBA वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने थे। उन्होंने 2022 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।