इंग्लैंड की "B टीम" से क्लीन स्वीप होने पर ऐसी रही पाकिस्तानी दिग्गजों की प्रतिक्रिया
एजबेस्टन में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेटों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद इंग्लिश टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को एक भी वनडे नहीं जीतने दिया। "दूसरे दर्जे" की इंग्लिश टीम से क्लीन स्वीप होने के बाद पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना हो रही है। इस बीच कुछ पाकिस्तानी दिग्गजों की प्रतिक्रिया पर नजर डालते हैं।
टीम प्रबन्धन और टीम की स्थिति भी निराशाजनक है- अख्तर
अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने कहा कि टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है और ऐसे औसत प्रदर्शन से पाकिस्तान की टीम को भविष्य के लिए नया अख्तर, शाहीद अफरीदी या वसीम अकरम नहीं मिल सकेगा। अख्तर ने PCB की आलोचना करते हुए आगे कहा, "टीम प्रबन्धन और टीम की स्थिति भी निराशाजनक है। हमारे बोर्ड में औसत लोग काम कर रहे हैं। आप औसत लोगों से असाधारण चीजों की उम्मीद नहीं कर सकते। आपसे अपेक्षा करना गलत है।"
तीनों मैच हारी पाकिस्तान
कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर इंग्लैंड ने अपनी "B टीम" सीरीज में उतारी थी। पहला वनडे 9 विकेट से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम दूसरा मैच 52 रनों से हार गई। तीसरे वनडे में 331 रन बनाने के बावजूद टीम को हार मिली।
ऐसा लगा कि पाकिस्तान की B टीम खेल रही है- कनेरिया
पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का मानना है कि मौजूदा टीम अपने खराब प्रदर्शन से पाकिस्तान क्रिकेट को नीचे लेकर जा रही है। कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा, "ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की B टीम, इंग्लैंड की A टीम के खिलाफ खेल रही है और उन्हें बेरहमी से व्हाइटवॉश किया गया। कहां गया पाकिस्तान का प्रदर्शन? इतना खराब प्रदर्शन। न तो वे अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और न ही अच्छी फील्डिंग करके कैच ले सकते हैं।"
मैं परिणाम से हैरान नहीं हूं- रमीज
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर रमीज राजा ने टीम प्रबंधन को बड़े पैमाने पर बदलाव करने की हिदायत दी है। सीरीज हारने पर रमीज ने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट और उसके प्रशंसकों के लिए एक बेहद कठिन दिन। इंग्लैंड की B टीम ने क्लीन स्वीप कर दिया है। मैं परिणाम से हैरान नहीं हूं क्योंकि यह होना तय था। यह टीम मानसिक रूप से बिखर गई। वे पहले वनडे में अपनी हार के सदमे से उबर नहीं पाए।"
इंग्लैंड-भारत के पास दो-दो टीमें हैं और हमारी एक भी सही नहीं- अजमल
पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने टीम से निराश होकर कहा, "कुछ गेंदबाजों को छोड़ दूं, इनमें प्रमुख गेंदबाज नजर नहीं आता। हमारा मध्यक्रम अभी भी फ्लॉप है।" उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड और भारत के पास अब दो-दो टीमें हैं और हमें एक टीम के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। हम तीन साल से रो रहे हैं कि हमें युवाओं को भूमिका में लाने की जरूरत है और हमें अपने फिटनेस स्तर में सुधार करने की जरूरत है।"