LOADING...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बाबर आजम का न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमा अर्धशतक, लोग कर रहे आलोचना 
बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बाबर आजम का न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमा अर्धशतक, लोग कर रहे आलोचना 

Feb 19, 2025
10:46 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी (64) खेली। यह उनके वनडे करियर का 35वां और कीवी टीम के खिलाफ 9वां अर्धशतक रहा। हालांकि, उनकी यह पारी काफी धीमी रही जिस कारण क्रिकेट फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं। मैच में खुशदिल शाह ने भी अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक (69) लगाया। खुशदिल ने आखिरी तक संघर्ष किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

पारी

ऐसी रही बाबर की पारी 

321 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर ने 90 गेंदों का सामना किया और धीमी गति से 64 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 71.11 की रही। उन्होंने फखर जमान के साथ 47 रनों की साझेदारी निभाई। आघा सलमान के साथ उन्होंने 59 गेंदों में 58 रन जोड़े। कीवी टीम के खिलाफ अब बाबर के 23 पारियों में 48.04 की औसत से 1,009 रन हो गए हैं।

आलोचना

क्रिकेट जगत में बाबर की हो रही आलोचना

बाबर का यह उनके वनडे करियर का पांचवां सबसे धीमा अर्धशतक था, जिसे उन्होंने 81 गेंदों में पूरा किया। बड़े स्कोर का पीछा करते हुए धीमा खेलने के कारण सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कहा कि बाबर अब भी 1980 के दशक जैसा वनडे क्रिकेट खेलते हैं। रविचंद्रन अश्विन ने भी बाबर की बल्लेबाजी को कछुए जैसा धीमा बताया।

ट्विटर पोस्ट

कैफ ने की बाबर की आलोचना

नजर

खुशदिल की पारी पर एक नजर 

खुशदिल ने 49 गेंदों का सामना किया और 69 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 140.82 की रही। उन्हें विलियम ओ'रूर्के ने पवेलियन भेजा। इस खिलाड़ी ने आखिरी तक पाकिस्तान को जीत दिलाने के लिए संघर्ष किया। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। उनकी टीम 60 रनों से यह मुकाबला हार गई। इस मैच से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41* रन था।

मैच

पाकिस्तान को ऐसे मिली हार 

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 320/5 का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 260 रन ही बना पाई। कीवी टीम के लिए विल यंग (107), टॉम लैथम (118) और ग्लेन फिलिप्स (61) ने धमाकेदार पारियां खेली। जवाब में पाकिस्तान के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। मिचेल सेंटनर और विलियम ओ'रूर्के ने कीवी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की और 3-3 विकेट लिए।