Page Loader
एशिया कप: जसप्रीत बुमराह पिता बनने के बाद श्रीलंका पहुंचे, पाकिस्तान बनाम भारत मुकाबला खेलेंगे 
जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलते नजर आएंगे (तस्वीर:एक्स/@ICC)

एशिया कप: जसप्रीत बुमराह पिता बनने के बाद श्रीलंका पहुंचे, पाकिस्तान बनाम भारत मुकाबला खेलेंगे 

Sep 08, 2023
12:52 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप में 10 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से टीम से जुड़ गए हैं। वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर भारत वापस लौट गए थे। नेपाल के खिलाफ मैच भी वह नहीं खेल पाए थे। बुमराह शुक्रवार की सुबह कोलंबो पहुंचे हैं। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

अभ्यास

शुक्रवार को अभ्यास करते नजर आएंगे बुमराह 

शुक्रवार शाम को बुमराह आर प्रेमदासा स्टेडियम में अभ्यास सत्र के लिए टीम से जुड़ेंगे। अगर गुरुवार की तहर मौसम खराब रहता है तो भारतीय टीम इंडोर अभ्यास करेगी। हालांकि, शुक्रवार सुबह से कोलंबो में कोई बारिश नहीं हुई है और भारतीय टीम शाम को एक अच्छे अभ्यास सत्र की उम्मीद कर रही होगी। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। उस मुकाबले में बुमराह की गेंदबाजी नहीं आई थी।

खुशी 

बुमराह ने ऐसे जाहिर की थी खुशी 

बुमराह ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी संजना गणेशन और बेटे के हाथ के साथ तस्वरी शेयर कर लिखा, 'हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है। हमने अपने छोटे बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है, उसके लिए हम इंतजार नहीं कर सकते।'

नेपाल

नेपाल के खिलाफ औसत ही रहा था भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन 

नेपाल के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। बुमराह की कमी पूरे मुकाबले में नजर आई थी। टीम ने 48.2 ओवर में 230 रन दे दिए थे। एक तरफ जहां पाकिस्तान ने नेपाल 104 रन पर ही पवेलियन भेज दिया था। भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए थे। बुमराह के टीम में वापसी से पाकिस्तान के खिलाफ टीम की गेंदबाजी थोड़ी मजबूत नजर आएगी।

करियर

शानदार रहा है बुमराह का वनडे करियर 

बुमराह ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्होंने 73 वनडे में 24.31 की औसत और 4.64 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार मैच में 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट रहा है। चोट के कारण बुमराह काफी दिन तक टीम से बाहर थे। एशिया कप से पहले उन्होंने अपना आखिर वनडे 14 जुलाई, 2022 को खेला था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। सीरीज में बुमराह ने कप्तानी भी की थी और 2 मुकाबलों में 9.75 की शानदार औसत के साथ 4 विकेट लिए थे।