पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: बेन स्टोक्स अपनी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितों के लिए करेंगे दान
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 01 दिसंबर से टेस्ट सीरीज से शुरुआत होनी है। इंग्लिश टीम 2005 के बाद से किसी टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर आई है। इससे पहले मेहमान कप्तान बेन स्टोक्स ने दिल जीतने वाला काम किया है। दरअसल, स्टोक्स ने घोषणा की है कि वह इस टेस्ट सीरीज की मैच फीस को पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों को दान दे देंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इस साल पाकिस्तान में आई थी भीषण बाढ़
इस साल में पाकिस्तान ने विनाशकारी बाढ़ का सामना किया था और देश का एक तिहाई हिस्सा जलमग्न हो गया था। इस भीषण आपदा में 1,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी जबकि पांच लाख से अधिक लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए थी। यह देश में 47 वर्षों में देखी गई सबसे भीषण बाढ़ थी, जिसने मुद्रास्फीति, भूख और महामारी की आशंकाओं को जन्म दिया।
स्टोक्स ने ट्विटर पर की घोषणा
स्टोक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'पहली बार पाकिस्तान का दौरा करना शानदार है। इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान को तबाह करने वाली बाढ़ को देखकर बहुत दुख हुआ और देश और लोगों पर इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा। खेल ने मुझे मेरे जीवन में बहुत कुछ दिया है। मैं इस टेस्ट सीरीज की अपनी मैच फीस पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के लिए दान कर रहा हूं।'
स्टोक्स का ट्विटर पोस्ट
ऐसा रहा है स्टोक्स का अंतरराष्ट्रीय करियर
31 साल के स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8,938 रन और 292 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 5,429 रन और गेंदबाजी में 192 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 258 रन है, जो उन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। स्टोक्स ने 105 वनडे में 2,924 रन और 74 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 43 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 585 रन बनाए हैं।
WTC में दोनों टीमों की स्थिति
पाकिस्तान वर्तमान में 51.85 अंक प्रतिशत के साथ WTC की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। इस चरण में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चार मैच जीते हैं और तीन हारे हैं, वहीं दो मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड (38.6) सातवें स्थान पर काबिज है। इस दौरान इंग्लिश टीम ने सात मैच जीते हैं और आठ में उसे हार मिली है जबकि चार मैच ड्रॉ रहे हैं। शीर्ष दो टीमें WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो अगले साल होगा।