पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: दूसरा टेस्ट कराची से रावलपिंडी स्थानांतरित किया गया, जानिए कारण
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच अब रावलपिंडी में खेला जाएगा। पहले यह मैच कराची में आयोजित होने वाला था, लेकिन कराची नेशनल स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य के कारण स्थान को बदल दिया गया है। खेल के दौरान कोई समस्या न हो, इसी कारण विशेषज्ञों की सलाह पर यह निर्णय लिया गया। पहले दूसरा टेस्ट कराची में बिना दर्शकों के आयोजीत होने वाला था।
दोनों मुकाबले अब रावलपिंडी में होंगे
सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू होने वाला है। हालांकि, दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से शुरू होने वाला था जो कि 3 सितंबर के बीच कराची में होना था। अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कराची स्टेडियम का नवीनीकरण किया जा रहा है। PCB ने पहले ही इस मैच से दर्शकों को बाहर रखने का फैसला किया था। अब सीरीज के दोनों मुकाबले रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
PCB ने क्या कहा?
PCB प्रवक्ता ने कहा, "मुकाबले की तैयारी और इसके समय के बारे में विशेषज्ञों ने हमें मार्गदर्शन दिया है। बोर्ड ने निर्माण कार्य से आने वाली धूल से संभावित स्वास्थ्य जोखिमों पर ध्यान देते हुए यह फैसला लिया है। न केवल खिलाड़ी बल्कि अधिकारियों, प्रसारकों और मीडिया कर्मियों को भी वह प्रभावित कर सकता है।" 15 से 19 अक्टूबर तक कराची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेला जाना है। इसको लेकर प्रवक्ता ने कुछ नहीं कहा।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान में नहीं जीता है एक भी मुकाबला
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट साल 2001 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 13 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पाकिस्तान को 12 मैच में जीत मिली है और बांग्लादेश अभी तक 1 भी मैच पाकिस्तान के खिलाफ नहीं जीत पाई है। इस बीच 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है। आखिरी बार 2021 में दोनों टीमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने थी, जिसे पाकिस्तान टीम ने 2-0 से जीता था।
पहली बार पाकिस्तान में हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी
यदि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करता है तो यह पहली बार होगा, जब उसे इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिलेगी। इससे पहले 2008 में भी उसे मेजबानी मिली थी, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण इसे दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिया गया था। टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक किया जा सकता है। इसके तहत लाहौर में 7, रावलपिंडी में 5 और कराची में 3 मैच खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच कराची में ही होने वाला है।