ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: टी-20 सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने वाला है। वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करते नजर आएंगे। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जोश इंग्लिश होंगे। ऐसे में सीरीज के कार्यक्रम और अन्य सभी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम के कई स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में नजर नहीं आएंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए वह अनुपस्थित रहेंगे। मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड पितृत्व अवकाश और टेस्ट की तैयारी के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिश (कप्तान), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।
ऐसी है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान पूरी ताकत से सीरीज में उतरना चाहेगा। रिजवान ने टीम में नई जान भर दी है। 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने के बाद यह टीम अब टी-20 में कमाल करना चाहेगी। टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, कप्तान), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान।
दोनों टीमों में बराबरी रहा है मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मुकाबला साल 2007 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 25 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 11 में कंगारू टीम को जीत मिली है और 12 मैच पाकिस्तान जीता है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 4 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिनमें 3 में कंगारू टीम और 1 में पाकिस्तान टीम को जीत मिली है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
दोनों टीमों के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन डेविड वार्नर ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 16 मैचों में 30.53 की औसत से 397 रन निकले हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59 रन रहा है। पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बाबर ने बनाए हैं। उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 63.83 की औसत से 383 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68* रन रहा है।
इन गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
दोनों टीमों के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट सईद अजमल ने लिए हैं। उन्होंने 11 मैच की 11 पारियों में 14.26 की औसत से 19 विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। 9 मैच में इस खिलाड़ी ने 14.26 की औसत से 15 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 6.26 की रही है। स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/11 का रहा है।