पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: 471 रनों से पीछे है ऑस्ट्रेलिया, ऐसा रहा दूसरा दिन
क्या है खबर?
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी पाकिस्तान के नाम रहा। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 476/4 के स्कोर पर घोषित की है। जवाब में ऑस्ट्रेलिया को केवल एक ही ओवर खेलने का मौका मिला।
खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के पांच रन बनाए हैं।
इमाम उल हक
157 रन बनाकर आउट हुए इमाम
पहले दिन विकेट के लिए तरसने वाले कंगारू गेंदबाज दूसरे दिन भी विकेट के लिए परेशान दिखे। दूसरे दिन 68 रन बनने के बाद पाकिस्तान ने इमाम उल हक का विकेट गंवाया। इमाम ने पहले दिन नाबाद 132 रन बनाए थे।
दूसरे दिन वह 157 के स्कोर पर आउट हुए थे। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक था और उन्होंने इसे काफी बड़े स्कोर में तब्दील किया।
अजहर अली
दोहरे शतक से चूके अजहर अली
पहले दिन नाबाद 64 रन बनाने वाले अजहर अली ने भी शानदार बल्लेबाजी की। इमाम के साथ दूसरे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी करने के बाद उन्होंने बाबर आजम (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 101 रन जोड़े थे।
अजहर ने 185 रनों की पारी खेली और अपने दोहरे शतक से चूक गए। पाकिस्तान ने 442 के कुल योग पर अजहर का विकेट गंवाया था।
धीमी बल्लेबाजी
धीमी बल्लेबाजी के कारण 500 के आंकड़े को नहीं छू सका पाकिस्तान
भले ही पाकिस्तान ने पूरे दो दिन बल्लेबाजी की, लेकिन धीमी बल्लेबाजी के कारण वे 500 के आंकड़े को छू नहीं पाए। खास तौर से इमाम और अजहर ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की।
इमाम ने 358 गेंदों का सामना करते हुए 44 की स्ट्राइक-रेट से तो वहीं अजहर ने 361 गेंदों का सामना करते हुए 51.25 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए। अब्दुल्लाह शफीक ने भी 42 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे।
गेंदबाजी
नाथन लियोन ने फेंके 52 ओवर्स, कुल आठ गेंदबाजों का हुआ इस्तेमाल
ऑस्ट्रेलिया ने कुल आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल करने के बावजूद केवल चार ही विकेट हासिल किए। नाथन लियोन ने अकेले ही 52 ओवर्स की गेंदबाजी की और एक विकेट हासिल किया। जोश हेजलवुड को 26 और मिचेल स्टार्क को 24 ओवर फेंकने के बावजूद कोई विकेट नहीं मिला।
पैट कमिंस ने भी 28 ओवर्स फेंके और एक विकेट हासिल किया। मार्नश लाबूशेन ने 12 ओवर में 53 रन खर्च किए, लेकिन एक विकेट हासिल किया।