
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: टी-20 सीरीज के लिए टीमें, शेड्यूल और अन्य जरुरी जानकारी
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 16 मार्च से होने जा रहा है। इस सीरीज में कीवी टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल होंगे। पाकिस्तान की कमान आघा सलमान संभालेंगे।
कीवी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के कारण अपने अनुभवी और स्टार खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी है।
इस बीच टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला साल 2007 में खेला गया था।
दोनों टीमों के बीच 44 मुकाबले खेले गए हैं। 19 मैच में कीवी टीम को जीत मिली है। 23 मुकाबले पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं। 2 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
न्यूजीलैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 20 टी-20 खेले गए हैं। 12 मैच में कीवी टीम को जीत और 8 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
टीम
ऐसी है न्यूजीलैंड की पूरी टीम
न्यूजीलैंड की टीम: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स (चौथे और पांचवें मैच के लिए), मिच हे, मैट हेनरी (चौथे और पांचवें मैच के लिए) काइल जैमीसन (पहले तीन मैच के लिए), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, विल ओ'रूर्के (पहले तीन मैच के लिए), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।
कीवी टीम में रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स और माइकल सेंटनर जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं हैं।
दल
ऐसी है पाकिस्तान की पूरी टीम
पाकिस्तान की टीम: हसन नवाज, ओमैर यूसुफ, मोहम्मद हारिस, अब्दुल समद, आघा सलमान (कप्तान), इरफान नियाजी, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, मोहम्मद अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और उस्मान खान।
मोहम्मद रिजवान की जगह सलमान टीम के कप्तान हैं। इसके अलावा बाबर आजम और रिजवान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टी-20 टीम में मौका नहीं दिया गया है। सिर्फ 2 महीने पहले रिजवान को इस प्रारूप का कप्तान बनाया गया था।
आंकड़े
कप्तान सलमान के आंकड़े टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुछ खास नहीं
पाकिस्तान के नए कप्तान सलमान ने अब तक सिर्फ 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 5 पारियों में 10 की औसत से सिर्फ 50 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 32 रन रहा है।
गेंदबाजी में उनके नाम 2 विकेट है।
टी-20 क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 82 मुकाबले खेले हैं और 116.13 की स्ट्राइक रेट और 18.95 की औसत के साथ 1,137 रन बनाए हैं। उनके नाम 40 विकेट भी है।
मुकाबले
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला हेगले ओवल में 16 मार्च को खेला जाएगा। दूसरा टी-20 मुकाबला 18 मार्च को यूनिवर्सिटी ओवल डुनेडिन में होगा।
तीसरा टी-20 मुकाबला 21 मार्च को इडेन पार्क और चौथा मैच बे ओवल में 23 मार्च को खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला वेलिंगटन क्रिकेट स्टेडियम में 26 मार्च को होगा।
इसके बाद 29 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा। 2 अप्रैल को दूसरा और 5 अप्रैल को तीसरा वनडे खेला जाएगा।