
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 में पाकिस्तान को हराया, सीरीज में 3-1 से बनाई बढ़त
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चौथे टी-20 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 115 रन से हराते हुए सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल की।
बे ओवल में हुए मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 220/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में पाकिस्तानी टीम 105 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान से अब्दुल समद ने सर्वाधिक 44 रन बनाए।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पावरप्ले के बाद 79/1 का स्कोर बना दिया।
इस बीच टिम सीफर्ट (44) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसके बाद फिन एलन (50) और मध्यक्रम में कप्तान माइकल ब्रेसवेल (46*) ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में पाकिस्तान ने 26 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए। इसके बाद भी नियमित अंतराल पर विकेट खोते हुए पाकिस्तानी टीम 16.2 ओवर में सिमट गई।
अर्धशतक
फिन एलन ने लगाया अपना 5वां अर्धशतक
न्यूजीलैंड से पारी की शुरुआत करने आए एलन ने 20 गेंदों पर 50 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
उनके नाम अब 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 25.16 की औसत और 162.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 1258 रन हो गए हैं।
इस दौरान उन्होंने 137 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
न्यूजीलैंड
शानदार रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज जकारी फोल्केस ने प्रभावित किया। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने शादाब खान और खुशदिल शाह के रूप में अहम विकेट लिए। उन्होंने 25 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
विलियम ओरूके ने अपने 4 ओवर में 29 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
जैकब डफी ने अपने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की।
ईश सोढ़ी ने 1 विकेट अपने नाम किया।
सीरीज
न्यूजीलैंड में पाकिस्तान ने गंवाई अपनी 5वीं टी-20 सीरीज
पाकिस्तानी टीम का खराब प्रदर्शन जारी है।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके घर पर खेलते हुए 5वीं टी-20 सीरीज गंवाई है।
अब तक पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड में कुल 6 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया है, जिसमें से उन्होंने सिर्फ 1 में जीत हासिल की थी।
बता दें कि सरफराज अहमद की कप्तानी में खेलते हुए पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उनके घर पर 2-1 से (जनवरी 2018 में) हराया था।