
न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त, बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की।
बारिश से प्रभावित मैच 15-15 ओवर का खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 135/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में कीवी टीम ने टिम सीफर्ट (45) और फिन एलन (38) की पारियों की मदद से लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती न्यूजीलैंड की टीम
टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 19 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद कप्तान सलमान आगा (46) ने पारी को संभाला।
मध्यक्रम में शादाब खान (26) और निचले क्रम में शाहीन अफरीदी (22*) ने उपयोगी योगदान देते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में सीफर्ट और एलन ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े और जीत में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
सलमान आगा
सलमान आगा अर्धशतक से चूके
प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे आगा ने 28 गेंदों पर 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने डुनेडिन के मैदान पर 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे आगा का विकेट बेन सीयर्स ने चटकाया। उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का अच्छा साथ नहीं मिल सका।
उनके अब 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 102.70 की स्ट्राइक रेट के साथ 114 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के इन गेंदबाजों ने चटकाए विकेट
जैकब डफी ने अपने 3 ओवर के कोटे में 20 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए।
बेन सीयर्स ने 3 ओवर में 7.70 की इकॉनमी रेट से 23 रन दिए। इस बीच उन्होंने 2 विकेट हासिल किए।
जेम्स नीशम ने अपने 3 ओवर में 26 रन दिए और इस दौरान 2 ही सफलताएं हासिल की।
ईश सोढ़ी ने 2 ओवर में 17 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
टिम सीफर्ट
टिम सीफर्ट अपने 10वें अर्धशतक से चूके
न्यूजीलैंड से पारी की शुरुआत करते हुए सीफर्ट ने 22 गेंदों में 45 रन की पारी खेली।
उन्होंने अपनी इस आक्रामक पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने अफरीदी के एक ओवर में 4 छक्के भी लगाए।
उनके अब 63 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.04 की औसत और 136.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,380 रन हो गए हैं।
इस बीच उन्होंने 88 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 अर्धशतक लगाए हैं।