न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, टी-20 में मिला नया कप्तान
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 मार्च से शुरू हो रही वनडे और टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
टी-20 में आघा सलमान को नया कप्तान चुना गया है। इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं हैं। वनडे टीम में रिजवान की कप्तानी में दल को ऐलान किया गया है।
शाहीन अफरीदी वनडे का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें टी-20 में चुना गया है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है पाकिस्तान की टीम
ऐसी है पाकिस्तान की टी-20 टीम: हसन नवाज, ओमैर यूसुफ, मोहम्मद हारिस, अब्दुल समद, आघा सलमान (कप्तान), इरफान नियाजी, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, मोहम्मद अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और उस्मान खान।
ऐसी है पाकिस्तान की वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), आघा सलमान, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, इरफान नियाजी, नसीम शाह, सुफियान मुकीम और तय्यब ताहिर।
मुकाबले
टी-20 में पाकिस्तान के लिए सलमान के आंकड़े नहीं
पाकिस्तान के नए कप्तान सलमान ने अब तक सिर्फ 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 5 पारियों में 10 की औसत से सिर्फ 50 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 32 रन रहा है।
गेंदबाजी में उनके नाम 2 विकेट है। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 82 मुकाबले खेले हैं और 116.13 की स्ट्राइक रेट और 18.95 की औसत के साथ 1,137 रन बनाए हैं।
उनके नाम 40 विकेट भी है।
मुकाबले
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला हेगले ओवल में 16 मार्च को खेला जाएगा। दूसरा टी-20 मुकाबला 18 मार्च को यूनिवर्सिटी ओवल डुनेडिन में होगा।
तीसरा टी-20 मुकाबला 21 मार्च को इडेन पार्क और चौथा मैच बे ओवल में 23 मार्च को खेला जाएगा।
सीरीज का आखिरी मुकाबला वेलिंगटन क्रिकेट स्टेडियम में 26 मार्च को होगा। इसके बाद 29 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा। 2 अप्रैल को दूसरा और 5 अप्रैल को तीसरा वनडे खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद खराब था पाकिस्तान का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा। रिजवान की कप्तानी में टीम अपने 3 में से एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी।
पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। भारत ने मुकाबला 6 विकेट से जीता था।
ग्रुप का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ होना था। हालांकि, बारिश के कारण एक गेंद का भी खेल नहीं हो पाया।