2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कैसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन?
इस साल पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने पहले मैच में भारत को हराया। कुल मिलाकर 2021 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने प्रभावित किया। वहीं पाकिस्तान ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि, वनडे प्रारूप में पाकिस्तान अपेक्षाकृत खेल नहीं दिखा पाया है। आइए जानते हैं इस साल तीनों प्रारूप में कैसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन।
पाकिस्तान ने जीते नौ में से सात टेस्ट मैच
पाकिस्तान ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और नौ में से सात मैचों में जीत हासिल की। उन्हें दो मैचों में हार का मुंह भी देखना पड़ा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सीरीज में 2-0 से हराया था। इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे में 2-0 और बांग्लादेश में भी 2-0 से सीरीज जीत मिली थी। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने 1-1 से सीरीज बराबर करने में सफलता पाई थी।
टेस्ट में बेस्ट रहे आबिद और शाहीन
आबिद अली ने 2021 में नौ टेस्ट में 49.64 की औसत से 695 रन बनाए हैं। इस बीच आबिद ने दो शतक और दो अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने 17.06 की औसत से 47 विकेट लिए हैं।
इस साल पाकिस्तान ने जीते 20 टी-20 मैच
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साल 2021 में पाकिस्तान ने 29 टी-20 में से 20 मैचों में जीत दर्ज की जबकि छह मैचों में हार झेली। इसके अलावा तीन मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके। पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप 2021 में पांचो ग्रुप मैच जीतकर सेमीफाइनल तक प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।
इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में छाए रहे रिजवान और बाबर
रिजवान इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 29 टी-20 में 73.66 की औसत से 1,326 रन बनाए हैं। रिजवान ने इस साल 104* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक और 12 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा 42 छक्के भी लगाए हैं। वहीं बाबर ने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 37.56 की औसत से 939 रन बनाए हैं और 900 से अधिक रन वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रिजवान और बाबर ने 2021 में 150 से अधिक रनों की चार साझेदारियां की। इस सलामी जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका (197), इंग्लैंड (150), भारत (152 *) और वेस्टइंडीज (158) के खिलाफ इस साल ये कारनामा किया।
वनडे में खराब रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन
पाकिस्तान ने इस साल वनडे में निराशजनक प्रदर्शन किया है। साल 2021 में पाकिस्तान ने छह वनडे खेले और चार में हार मिली है। वहीं सिर्फ दो वनडे ही पाकिस्तान जीतने में सफल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान को 0-3 से शिकस्त मिली थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।