Page Loader
विश्व कप से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए शादाब खान

विश्व कप से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए शादाब खान

Apr 22, 2019
12:01 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, विश्व कप से पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड से एकमात्र टी-20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज़ खेलना है। इस सीरीज़ से पहले लेग स्पिनर शादाब खान अनफिट हो गए हैं। पाकिस्तान के जियो टीवी के अनुसार, शादाब को किसी तरह का वायरस हुआ है, जिससे उबरने में उन्हें चार हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में शादाब इंग्लैंड दौरे पर पाक टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

बयान

बीमारी के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए शादाब खान- PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान जारी कर कहा, "शादाब इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टेस्ट में पता चला है कि शादाब की बॉडी में वायरस है। जिसके लिए उन्हें कम से कम चार सप्ताह तक उपचार और आराम की आवश्यकता होगी।"

करियर

सीमित ओवर की क्रिकेट में पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा हैं शादाब खान

शादाब खान सीमित ओवर की क्रिकेट में पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा हैं। वह लेग स्पिन गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। शादाब ने पाक के लिए अब तक 34 वनडे और 32 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में शादाब के नाम 29.4 की औसत से 294 रन और 47 विकेट हैं। वहीं टी-20 में शादाब ने 44 विकेट लिए हैं। अपने छोटे से करियर में शादाब अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से पाक को कई मैच जिता चुके हैं।

शेड्यूल

5 मई से शुरू होगा पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा

पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा 5 मई से शुरू होगा। विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज़ को विश्व कप की तैयारी के रूप में देख रहा है। पाकिस्तान इस दौरो पर सबसे पहले 5 मई को एकमात्र टी-20 मैच खेला जाएगा। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच 8 मई, दूसरा वनडे 11 मई, तीसरा वनडे 14 मई, चौथा वनडे 17 मई और पांचवा वनडे 19 मई को खेला जाएगा।

जानकारी

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान की टीम- सरफराज़ अहमद (कप्तान), फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, आबिद अली, बाबर आज़म, आसिफ अली, शोएब मलिक, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज़, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद हसनैन।