हाइब्रिड मॉडल के साथ चैंपियन ट्रॉफी खेलने को तैयार पाकिस्तान, जानिए क्या रखी शर्त
अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आमने-सामने है। BCCI पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पाकिस्तान नहीं जाने की बात कह चुका है। दूसरी तरफ PCB इस टूर्नामेंट को पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित करने की जिद पर अड़ा हुआ है। इस बीच खबर है कि ICC ने PCB को 'हाइब्रिड मॉडल' पर कुछ शर्तों के साथ खेलने के लिए मना लिया है।
कुछ मैच की मेजबानी करेगा पाकिस्तान
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने ICC का हाइब्रिड मॉडल मान लिया है। PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ICC के सामने कुछ शर्त रखी हैं। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के कुछ मैचों की मेजबानी अधिकार बनाए रखने की अनुमति दी गई है। बता दें कि पाकिस्तान को नवंबर 2021 में ही बता दिया गया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेंगे। इस कारण उसने 3 स्टेडियमों का नवनीकरण भी कर दिया है।
ऐसे होगा हाइब्रिड मॉडल
भारतीय टीम सभी मुकाबले ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (अगर वह वहां तक पहुंचते हैं) दुबई में खेलेगी। अगर भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से बाहर होती है तो पाकिस्तान के लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे। PCB ने ICC से ये भी कहा कि अगर भविष्य में भारत कोई ICC टूर्नामेंट आयोजित करता है तो पाकिस्तान वहां खेलने नहीं जाएगा। वह अपने मुकाबले न्यूट्रल ग्राउंड पर खेलेगा। PCB अमीरात क्रिकेट बोर्ड से भारत के मैचों का राजस्व साझा करेगा।