पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर की ICC से मांग, कहा- नेट-रन-रेट पर करें पुनर्विचार
2019 क्रिकेट विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हराकर भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 315 रन बनाए थे, जिसके बाद सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए उन्हें 308 रनों से मैच जीतना था। हालांकि, विश्व कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने ICC से नेट रन-रेट पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
प्वाइंट टेबल में बराबर हैं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अंक
प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के प्वाइंट्स बराबर है। दोनों ही टीमों ने लीग मैचों में पांच-पांच जीते, तीन तीन मैच हारे और एक-एक मैच में बारिश में गवां दिया। इस तरह दोनों टीमों के 11-11 प्वाइंट्स रहे। लेकिन नेट रन रेट में न्यूजीलैंड ने बाज़ी मार ली। न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.175 है जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.430 है। जिसके कारण न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया है।
ICC को नेट रन रेट पर पुनर्विचार करना चाहिए
मिकी आर्थर का कहना है कि ICC को इस पर भी ध्यान देना चाहिए दोनों टीमों ने किस-किस टीम के खिलाफ जीत दर्ज की है। मिकी ने कहा, "ICC को दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबलों पर ध्यान देना चाहिए। अगर ICC ऐसा करता है, तो हम सेमीफाइनल में होंगे। मैं ICC से अनुरोध करता हूं कि नेट रन रेट पर नहीं बल्कि हेड-टू-हेड पर विचार करे।" आगे उन्होंने कहा, "वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारना हमारे लिए निराशजनक रहा।"
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भी ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब रहा- आर्थर
मिकी ने कहा, "सिस्टम ने हमारे साथ ऐसा किया कि पहले खराब गेम के बाद हम टूर्नामेंट में वापसी के लिए संघर्ष करते रहे। इसलिए ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी खराब रहा। हमने जीत के बाद भी किसी को बधाई नहीं दी। क्योंकि हमने सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं किया।" आगे उन्होंने कहा, "सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली चारों टीमों को मैं बधाई देना चाहता हूं। मुझे लगता ही उन सभी ने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया।"
टीम मीटिंग में हमने 400 रन बनाने की चर्चा की थी- आर्थर
मिकी ने यह भी बताया कि टीम ने मैच से पहले 400 रन बनाने की चर्चा की थी। उन्होंने कहा, "मैं झूठ बोलूंगा अगर मैंने कहा कि यह चर्चा नहीं की गई थी। मुझे लगता है कि हम ऐसा कर सकते थे, जिसका हमने आंकलन किया था। लेकिन पहले 10 ओवर काफी महत्वपूर्ण होने की उम्मीद थी।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगा कि हम 400 रन बनाने जा रहे हैं। अगर ऐसा होता तो एक मंच तैयार हो जाता।"
पिच काफी स्लो थी, वहां 400 रन बनाना मुश्किल था- आर्थर
मिकी ने आगे कहा, "लेकिन जब फखर ज़मान आउट होकर पवेलियन लौटे, तो उन्होंने बताया कि पिच काफी स्लो है। तब हमें पता चला कि 400 रन नहीं बन पाएंगे। तब हमने सिर्फ मैच जीतने के बारे में सोचा और अंत में हमे जीत मिली"