
पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 9 विकेट से जीत मिली।
यह 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कीवी टीम की पहली हार है। हालांकि, वह अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे हैं।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 19.5 ओवर में 204 का स्कोर बनाया था। पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ऐसे में आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 43 रन पर उनके 2 बल्लेबाज पवेलियन में थे।
मार्क चैपमैन (94) और माइकल ब्रेसवेल (31) की धमाकेदार पारियों के दम पर कीवी टीम 204 रन बनाने में सफल रही। हारिस रऊफ ने 3 विकेट झटके।
जवाब में पाकिस्तान ने धमाकेदार शुरुआत की और मोहम्मद हारिस (41), हसन नवाज (105) और आघा सलमान (51) की पारियों के दम पर मुकाबला जीत लिया।
पारी
चैपमैन की पारी पर एक नजर
चैपमैन ने 44 गेंदों का सामना किया और 94 रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 213.64 की रही।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 9वां अर्धशतक रहा। डेरिल मिचेल के साथ चैपमैन ने 30 गेंदों में 55 रन की साझेदारी निभाई।
चैपमैन ने 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 134.17 की स्ट्राइक रेट से 1,712 रन बनाने में सफल रहे हैं।
शतक
हसन नवाज ने रचा इतिहास
नवाज ने मुकाबले में इतिहास रच दिया। उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया और 105 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 233.33 की रही।
हसन ने सिर्फ 44 गेंदों में अपना पहला शतक जड़ा और पाकिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
उन्होंने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा है। बाबर ने 49 गेंदों पर शतक लगाया था।
पारी
सलमान ने खेली कप्तानी पारी
सलमान ने कप्तानी पारी खेलते हुए सिर्फ 31 गेंदों का सामना किया और 51 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 164.51 की रही।
नवाज के साथ मिलकर सलमान ने केवल 61 गेंदों में 133* रन की धमाकेदार साझेदारी निभाई। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक रहा।
इस सीरीज के पिछले 2 मैच में सलमान के बल्ले से 46 और 18 रन के स्कोर निकले थे।
पारी
पाकिस्तान के लिए शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने नवाज
नवाज पाकिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सिर्फ बाबर, मोहम्मद रिजवान और अहमद शाहजाद ने ये कारनामा किया था।
बाबर पाकिस्तान के लिए एक से ज्यादा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 128 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और इसकी 121 पारियों में 39.83 की औसत और 129.22 की स्ट्राइक रेट से 4,223 रन बनाए हैं।