
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम घोषित, हारिस रऊफ की वापसी
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी जून में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान किया है। कप्तान बाबर आजम इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व करेंगे।
PCB ने हाल ही में संन्यास से अपना नाम वापस लेने वाले मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को भी टीम में जगह दी है। उनके अलावा हारिस रऊफ की भी वापसी हुई है।
आइए विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम पर एक नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की पूरी टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और उस्मान खान।
अभी पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है।
इसके बाद वह अमेरिका और वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे, जहां टी-20 विश्व कप 2024 खेला जाना है।
मैच
20 टीमें होंगी विश्व कप का हिस्सा
टी-20 विश्व कप 2024 का प्रारूप पिछले 2 संस्करणों (UAE में 2020-21 और ऑस्ट्रेलिया में 2022) से अलग होगा, जहां पहले दौर के बाद सुपर-12 का आयोजन किया गया था।
इस विश्व कप में 20 टीमों को पहले दौर के लिए 5-5 के 4 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सुपर-8 में जाएगी।
सुपर-8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
कार्यक्रम
6 जून को अपने अभियान की शुरुआत करेगी पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीम अपना पहला मुकाबला USA क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 जून को खेलेगी। दूसरा मैच 9 जून को भारतीय क्रिकेट टीम से होगा।
तीसरा मैच 11 जून को कनाडा और चौथा मुकाबला पाकिस्तान 16 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी।
पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को त्रिनिदाद में होगा। इसी तरह खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।
विजेता
पाकिस्तान ने 1 बार जीता है खिताब
पाकिस्तान ने साल 2009 में टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था।
टी-20 विश्व कप 2007- मेजबान दक्षिण अफ्रीका, विजेता भारत
टी-20 विश्व कप 2009- मेजबान इंग्लैंड, विजेता पाकिस्तान
टी-20 विश्व कप 2010- मेजबान वेस्टइंडीज, विजेता इंग्लैंड
टी-20 विश्व कप 2012- मेजबान श्रीलंका, विजेता वेस्टइंडीज
टी-20 विश्व कप 2014- मेजबान बांग्लादेश, विजेता श्रीलंका
टी-20 विश्व कप 2016- मेजबान भारत, विजेता वेस्टइंडीज
टी-20 विश्व कप 2021- मेजबान UAE ओमान, विजेता ऑस्ट्रेलिया
टी-20 विश्व कप 2022- मेजबान ऑस्ट्रेलिया, विजेता इंग्लैंड