LOADING...
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: जानिए कौन हैं अब्बास अफरीदी, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किया डेब्यू 
अब्बास अफरीदी पहली बार पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे (तस्वीर: एक्स/ @iAbbasAfridi55)

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: जानिए कौन हैं अब्बास अफरीदी, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किया डेब्यू 

Jan 12, 2024
10:56 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज का आगाज 12 जनवरी से हो रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी अपना डेब्यू कर रहे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और घरेलू क्रिकेट में यह खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन करता आया है। वह शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और आमेर जमाल के साथ तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।

करियर

कैसा रहा है अब्बास का टी-20 करियर?

अब्बास ने पहला टी-20 मुकाबला कराची किंग्स के लिए साल 2021 में खेला था। उन्होंने अब तक टी-20 क्रिकेट में 32 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 19.49 की उम्दा औसत के साथ 47 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 8.63 की रही है। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/47 विकेट का रहा है। अब्बास पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल के भतीजे हैं।

विकेट

PSL में झटके थे सबसे ज्यादा विकेट 

अब्बास साल 2023 के PSL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वह मुल्तान सुल्तान्स के लिए खेले थे। उन्होंने 11 मैच में 16.17 की शानदार औसत के साथ 23 विकेट झटके थे। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/47 विकेट का रहा था। उनकी इकॉनमी रेट 9.45 की रही थी। इहसानुल्लाह (22) दूसरे स्थान और राशिद खान (20) विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर थे।

प्रदर्शन

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कैसा रहा है अब्बास का प्रदर्शन?

अब्बास ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29.43 की औसत से 23 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/84 विकेट का रहा है। उनके लिस्ट-A क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 21 मैच में 21.22 की औसत से 31 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/47 का रहा है।

टीम

ऐसी है पाकिस्तान की पूरी टीम 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है- शाहीन अफरीदी (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), आमेर जमाल, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी और हारिस रऊफ। रिजवान और अयूब के रूप में पाकिस्तान की टीम नई सलामी जोड़ी के साथ मैच में उतरने वाली है। आजम मैच में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। बाबर मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आएंगे।